Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo 7 जून को पेश करने जा रही है EX30 इलेक्ट्रिक कार, भारत में लॉन्च को लेकर क्या है कंपनी का प्लान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 09 May 2023 04:46 PM (IST)

    Volvo EX30 का एक ऑफिशियल टीजर जारी किया गया है। कंपनी इसे आधिकारिक रूप से 7 जून को पेश करेगी। इस इलेक्ट्रिक SUV का आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता हो सकता है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Volvo to launch its smallest electric SUV EX30

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग के बीच स्वीडिश कार निर्माता कंपनी Volvo ने एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है। इसे EX30 नाम दिया गया है और ये एसयूवी आधिकारिक रूप से 7 जून को पेश की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी पहले से ही विश्व स्तर पर XC40 रिचार्ज, C40 रिचार्ज और EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी को बेचती है। Volvo EX30 कंपनी का चौता और सबसे छोटा इलेक्ट्रिक कार मॉडल होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo EX30 कैसी होगी

    VOlvo EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी के आधिकारिक अनावरण से पहले, कंपनी ने एक छोटे वीडियो के माध्यम से मॉडल के पहले लुक को टीज किया है। टीजर में दिख रहा कि ये कार सिग्नेचर वर्टिकल डिजाइन और आकर्षक टेललाइट्स कते साथ पेश की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV का आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता हो सकता है।

    कंपनी इसे अपने बाकी कार मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा किफायती और आकर्षक बना सकती है। कंपनी के आला अधिकारी ने बीते दिनों कहा था कि वे एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्लान कर रहे हैं जो फर्स्ट टाइम बायर और शहर में ड्राइविंग करने वालों को पसंद आएगी।

    Volvo EX30 की संभावित विशेषताएं

    अभी तक EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Volvo EX30 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी अपने चीनी पार्टनर गिली से लिए गए SEA आर्किटेक्चर पर डिजाइन कर सकती है। आपको बता दें कि ये वही प्लेटफॉर्म है जो ईवी मॉडल Zeekr 001 और आगामी पोलस्टार 4 इलेक्ट्रिक कार को भी बेस प्रदान करता है।

    कंपनी का कहना है कि ये का XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की तुलना में अधिक किफायती मूल्य और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ पेश करेगी। आपको बता दें Volvo की EX30 इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। कार निर्माता इस साल देश में C40 रिचार्ज लॉन्च करेगी।

    comedy show banner