Volvo Electric SUV देगी 400 किलोमीटर की रेंज, अगले साल होगी भारत में लॉन्च
XC40 में 78kWh की बैटरी दी जाती है जो कार को 400 किमी से अधिक की रेंज दे सकती है। XC40 का बैट्रिपैक इसके फ्लोर में लगाया गया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo Electric SUV: स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी Volvo ने भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 Recharge Electric SUV को लॉन्च करने को लेकर ऐलान कर दिया है। कंपनी भारत में इसे अगले साल 2021 में लॉन्च करेगी। यह वॉल्वो की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार होगी। आपको बता दें कि कंपनी का लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रिक SUV की बिक्री को बढ़ाना। भारत में वॉल्वो के सिर्फ फ्यूल मॉडल्स ही अवेलेबल है लेकिन अब कंपनी का फोकस XC40 Recharge Electric SUV जैसी कारों को भारत में भारी संख्या में बेचना है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 रीचार्ज पहले ही सफलतापूर्वक आ चुकी है। कंपनी का लक्ष्य दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है और इस लक्ष्य को बढ़त देने के लिए XC40 Recharge Electric SUV कारगर साबित होगी। साल 2018 में कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया था कि वो भारत में आने वाले 3 सालों में 4 इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आएगी।
मोटर और पावर: वॉल्वो XC40 रीचार्ज में दो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग किया जाएगा। जो प्रत्येक एक्सल पर लगाई जाएगी। ये मोटर 408hp की पावर और 660Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इस मोटर की मदद ये कार 4.9 सेकेंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ लेती है। वहीं टॉप स्पीड की बात की याए तो ये कार 180kph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।
बैटरी और रेंज: XC40 में 78kWh की बैटरी दी जाती है जो कार को 400 किमी से अधिक की रेंज दे सकती है। XC40 का बैटरीपैक इसके फ्लोर में लगाया गया है। इस बैटरी को 11kW AC चार्जर या 150kW DC फास्ट-चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी तकरीबन 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जिससे इसे दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
डिजाइन: डिजाइन की बात करें तो XC40 Recharge Electric SUV लुक और स्टाइलिंग के मामले में मौजूदा फ्यूल XC40 जैसी ही है लेकिन फ्रंट में मौजूद इसकी ग्रिल में बदलाव देखने को मिलता है। इसमें फ्रंट ग्रिल की जगह पर एक सील पैक कवर दिखाई देता है। इसमें आपको Recharge बैजिंग दिखाई देगी। इस कार का चार्जिंग पोर्ट आगे की तरफ न होकर पीछे की तरफ दिया गया है, ठीक उसी जगह जहां फ्यूल कैप होता है। XC40 रिचार्ज में Google के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।