Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen कर रही Taigun को अपडेट करने की तैयारी, किन बदलावों के साथ कब तक हो सकती है भारत में लॉन्‍च?

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    Volkswagen Taigun Update फॉक्‍सवैगन की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से कई मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली फॉक्‍सवैगन ताइगुन के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Volkswagen Taigun एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की हो रही तैयारी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में फॉक्सवैगन की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Volkswagen Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकता हैं। कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Taigun Facelift हो सकती है लॉन्‍च

    फॉक्‍सवैगन की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली ताइगुन के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने से पहले इसकी टेस्‍टिंग (Upcoming VW SUV India) की जा रही है।

    क्‍या मिली जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्‍टिंग के दौरान Volkswagen Taigun को देखा गया है। टेस्‍ट की जा रही यूनिट को पूरी तरह से ढंका गया था। लेकिन इसके फ्रंट और रियर को बदला जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक एसयूवी में अधिकतर बदलाव लुक्‍स और फीचर्स के साथ होंगे। इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलाव को नहीं किया जाएगा।

    मिलेंगे नए फीचर्स

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी में कुछ नए फीचर्स (Taigun 2026 features) को जोड़ा जा सकता है। जिसमें 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, नया और बेहतर इंटीरियर, बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, Level-2 ADAS जैसे बदलाव किए जा सकते हैं।

    कितना दमदार इंजन

    रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में मौजूदा एक लीटर और 1.5 लीटर वाले इंजन को ही दिया जा सकता है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही सात स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन को भी दिया जाएगा।

    कब तक होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से इस एसयूवी के लॉन्‍च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस मिड लाइफ अपडेट के साथ फॉक्‍सवैगन ताइगुन फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    फॉक्‍सवैगन की ओर से ताइगुन को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Tata Harrier, MG Hector जैसी एसयूवी के साथ होता है।