10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी वाले शादाब ने खरीद ली Mahindra Scorpio, क्या है खासियत और कितनी है कीमत
सोशल मीडिया पर '10 रुपये का बिस्किट कितने का है जी' से मशहूर हुए शादाब जकाती ने महिंद्रा स्कोर्पियो खरीदी है। उन्होंने डिलीवरी का वीडियो पोस्ट किया, जिस पर लोगों ने खूब कमेंट किए। स्कोर्पियो एन में दमदार इंजन, शानदार लुक्स और कई आधुनिक फीचर्स हैं। यह 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है और इसकी कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरू होती है।

शादाब जकाती ने खरीदी Mahindra Scorpio
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर 10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी से वायरल हुए शादाब जकाती ने हाल में ही Mahindra Scorpio को खरीदा है। शादाब ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है। जहां पर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो में क्या खासियत हैं। कितनी कीमत है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
10 रुपये के बिस्कुट से खरीदी Mahindra Scorpio
सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो रील काफी वायरल हुई थी जिसमें एक व्यक्ति पूछ रहा था कि 10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी। यह रील मेरठ के रहने वाले शादाब जकाती ने बनाई थी। अब उन्होंने 10 रुपये के बिस्कुट से Mahindra Scorpio को खरीदा है।
सोशल मीडिया पर की पोस्ट
शादाब जकाती ने अपनी नई एसयूवी की डिलीवरी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जहां पर कई लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
क्या कमेंट कर रहे लोग
नई स्कॉर्पियो एन खरीदने के बाद पोस्ट की गई वीडियो पर कुुछ लोग बधाई दे रहे हैं तो कुछ पूछ रहे हैं कि महिंद्रा स्कॉर्पियो किस कंपनी की कार है जी।
क्या है खासियत
शादाब ने महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन को खरीदा है। यह एसयूवी अपने दमदार इंजन और लुक्स के लिए कई सालों बाद भी काफी पसंद की जाती है। सफेद और काले रंंग में यह एसयूवी काफी पसंद की जाती है। इसमें 18 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 12-स्पीकर वाला सोनी-ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ऑटो-डिमिंग IRVM, ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इस एसयूवी में mStallion 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और mHawk 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाता है। इसका mStallion 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 203 hp की पावर पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका mHawk 2.2-लीटर डीजल इंजन 132 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। Z4 ट्रिम में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) स्टैंडर्ड है, लेकिन डीजल में वैकल्पिक Z4 (E) ट्रिम के साथ 4WD सिस्टम दिया जाता है।
कितनी है कीमत
महिंद्रा की ओर से स्कॉर्पियो एन के कई वेरिएंट बाजार में ऑफर किए जाते हैं। इस एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.17 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।