Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंट्रोडक्‍ट्री कीमत के साथ Vida VX2 को खरीदना हुआ ज्‍यादा सस्‍ता, घर लाने के लिए अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:01 PM (IST)

    देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल Hero Motocorp की ओर से कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता के इलेक्‍ट्रिक वाहन के ब्रॉन्‍ड Vida की ओर से हाल में लॉन्‍च किए गए Hero Vida VX2 को खरीदना और भी सस्‍ता हो गया है। अब इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hero Vida VX2 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की कीमत में कितनी कमी हुई।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में जिस तरह से इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर्स की मांग बढ़ रही है उसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए विकल्‍पों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। हाल में ही लॉन्‍च किए गए Hero Vida VX2 स्‍कूटर्स की कीमत में अब और कमी (Vida VX2 price drop) की गई है। किस तरह से कम कीमत पर स्‍कूटर के दोनों वेरिएंट्स को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida VX2 स्‍कूटर्स की कीमत हुई कम

    हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर ब्रॉन्‍ड विदा की ओर से हाल में ही लॉन्‍च किए गए VX2 के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में कमी कर दी गई है। निर्माता की ओर से इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

    कितनी कम हुई कीमत

    वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हीरो विदा के VX2 Plus स्‍कूटर की कीमत में सात से 10 हजार रुपये कम किए गए हैं। VX2 Go की कीमत में भी 14500 रुपये कम किए गए हैं।

    अब किस कीमत पर मिलेगा स्‍कूटर

    कीमत में कमी करने के बाद अब VX2 Plus स्‍कूटर को 99990 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं Baas के साथ इसे 57990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Vida VX2 Go की नई कीमत 84990 रुपये और BaaS के साथ 44990 रुपये तय की गई है। यह कीमतें इंट्रोडक्‍ट्री ऑफर के साथ दी गई हैं। ऐसे में सीमित समय के लिए इन कीमतों पर स्‍कूटर को खरीदा जा सकेगा।

    कैसे हैं फीचर्स

    विदा की ओर से नए स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 4.3 इंच टीएफटी स्‍क्रीन, सात रंगों के विकल्‍प, ईको, राइड और स्‍पोर्ट्स मोड्स, डिस्‍क ब्रेक, 27.2 लीटर की क्षमता का अंडरसीट स्‍टोरेज और 6.1 लीटर का फ्रंक स्‍टोरेज, 12 इंच टायर, फोन चार्जिंग, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी है रेंज

    निर्माता की ओर से VX2 Plus स्‍कूटर में 3.4 kWh क्षमता की दो रिमूवेबल बैटरी दी जाती हैं, जिससे स्‍कूटर को 142 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से छह किलोवाट की पावर मिलती है उससे स्‍कूटर को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड तक चलाया जा सकता है। यह 0-40 किलोमीटर की स्‍पीड 3.1 सेकेंड में हासिल कर लेता है।

    किनसे है मुकाबला

    Vida स्‍कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला Ola, Ather, Bajaj, TVS के इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर्स के साथ होता है।

    यह भी पढ़ें- VIDA VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च; 142 kms तक की देगा रेंज, कीमत पेट्रोल स्कूटर से भी कम