Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDA VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च; 142 kms तक की देगा रेंज, कीमत पेट्रोल स्कूटर से भी कम

    हीरो के इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA ने भारतीय बाजार में VIDA VX2 लॉन्च किया है। यह दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे बैटरी-एज़-ए-सर्विस मॉडल के साथ पेश किया है जिसमें ग्राहक पे-पर-किलोमीटर प्लान के तहत इस्तेमाल कर सकते हैं। VX2 Plus में 4.3-इंच TFT और VX2 Go में LCD स्क्रीन है। बैटरी 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:59 PM (IST)
    Hero Image
    Hero VIDA VX2 भारत में लॉन्च हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो की इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA ने भारतीय बाजार में VIDA VX2 को लॉन्च कर दिया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, इसकी कीमत भी बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर ही नहीं, बल्कि पेट्रोल स्कूटर से भी कम है। इसे दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus में भारत में लॉन्च किया गया है। आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDA VX2 की कीमत

    कंपनी ने इसे बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) मॉडल के साथ पेश किया गया है। इसकी वजह से आप 'पे-पर-किलोमीटर' प्लान के तहत इसे इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आप सिर्फ इस्तेमाल किए गए किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करेंगे, जिसकी शुरुआत केवल 0.96 रुपये प्रति किमी से होती है। इस मॉडल के तहत ग्राहक बिना बैटरी के स्कूटर खरीदें। इसमें ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अगर बैटरी की परफॉर्मेंस 70% से नीचे जाने पर मुफ्त रिप्लेसमेंट और सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान VIDA के देशव्यापी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा।

    वेरिएंट बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) के साथ कीमत बिना BaaS (बैटरी के साथ) कीमत बैटरी पैक रेंज (IDC टेस्ट)
    VX2 Go 59,490 रुपये 99,490 रुपये 2.2 kWh 92 किमी
    VX2 Plus 64,990 रुपये 1,09,990 रुपये 3.4 kWh 142 किमी

    कीमतें एक्स-शोरूम है।

    VIDA VX2 के फीचर्स

    इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रिमोट इमोबिलाइज़ेशन और क्लाउड कनेक्टिविटी सुरक्षा के लिए दिया गया है। इसके VX2 Plus में 4.3-इंच की TFT स्क्रीन और VX2 Go में 4.3-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लैस है। इसमें स्मार्टफोन इंटीग्रेशन से राइड डेटा और FOTA अपडेट्स मिलते हैं। इसकी बैटरी महज 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।

    VIDA VX2 का डिजाइन

    इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। इसे सात नए कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है। इसपर दो लोगों के आराम से बैठने के लिए इसमें एक लंबी और आरामदायक सीट दी गई है। इसके साथ ही सेगमेंट में सबसे चौड़े 12 इंच के पहिए दिए गए हैं। VX2 Go में 33.2 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, बैटरी हटाने पर एक एक फुल-फेस हेलमेट आसानी से आ सकता है। हीरो ने 5 साल या 50,000 किलोमीटर की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और 3,600+ चार्जिंग पॉइंट्स के साथ एक मजबूत इकोसिस्टम का भी वादा किया है।

    यह भी पढ़ें- Ather Rizta S का नया वेरिएंट 3.7 kWh हुआ लॉन्‍च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 159 किलोमीटर की रेंज, कितनी है कीमत और फीचर्स