Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च से पहले फिर जारी हुआ Vida Electric Scooter का नया टीजर, Ranbir और Anil Kapoor आए नजर

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:59 AM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida जल्द ही एक नया स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र जारी किया है जिसमें रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्कूटर और ईवी के बारे में बात कर रहे हैं। टीजर में किस तरह की जानकारी मिल रही है। कब तक निर्माता की ओर से नए स्‍कूटर को लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hero Vida Electric Scooter के लॉन्‍च से पहले जारी हुए नया टीजर, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए निर्माताओं की ओर से कई नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रॉन्‍ड Vida भी जल्‍द ही नए स्‍कूटर को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर नए टीजर को जारी किया गया है। इसमें किस तरह की जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुआ नया टीजर

    Vida की ओर से जल्‍द ही नए Electric Scooter को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले निर्माता की ओर से इसके कई टीजर जारी किए गए हैं। हाल में ही एक और टीजर को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता Ranbir और Anil Kapoor भी दिखाई दे रहे हैं।

    क्‍या मिली जानकारी

    नए वीडियो टीजर में स्‍कूटर के फ्रंट की पूरी झलक दिखाई दे रही है। इसमें रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्‍कूटर और EV को लेकर आपस में बात करते हुए देखे जा सकते हैं। अनिल कपूर वीडियो में पिता का किरदार निभा रहे हैं जो एक पारंपरिक स्‍कूटर को खरीदने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर टीजर में बेटे के किरदार में ईवी खरीदने की बात कर रहे हैं।

    कैसा है डिजाइन

    रणबीर कपूर इस टीजर में हाथ में फोन को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें Vida के नए स्‍कूटर की साफ झलक मिल रही है। टीजर के मुताबिक स्‍कूटर के फ्रंट का पूरा डिजाइन सामने आ गया है। जो करीब Vida Z की तरह ही दिखाई दे रहा है। इसमें हेडलाइट को स्‍कूटर में नीचे की पोजिशन किया गया है। जिसमें एच की शेप मिल रही है। इसके अलावा इसमें नीले रंग को दिया गया है।

    कब होगा लॉन्‍च

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जानकारी दी गई है वह अपने नए स्‍कूटर को एक जुलाई 2025 को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च करेगी।

    कहां होगा पोजिशन

    नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को नए प्लेटफॉर्म (ACPD) पर बनाया जा रहा है। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida को तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है, जो V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro है। उम्‍मीद की जा रही है कि नए स्‍कूटर्स VX2 को इनके नीचे पोजिशन किया जाएगा।

    कितनी हो सकती है कीमत

    मौजूदा Vida स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,000 रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये है। हीरो के आने वाले नए स्कूटर इससे भी सस्ते हो सकता है।