Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च से पहले Vida के नए Electric Scooter का टीजर सोशल मीडिया पर जारी हुआ, मिली डिजाइन की जानकारी

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:46 AM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रॉन्‍ड Vida की ओर से एक जुलाई 2025 को नए Electric Scooter को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले निर्माता की ओर से सोशल मीडिया पर नए टीजर को जारी किया गया है। टीजर में स्‍कूटर की क्‍या जानकारी मिल रही है। इसको किस कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hero Vida के नए Electric Scooter का पहला टीजर हुआ जारी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से पांच जून 2025 को Vida ब्रॉन्‍ड के तहत लॉन्‍च किए जाने वाले नए Electric Scooter का पहला टीजर जारी किया है। इस स्‍कूटर की क्‍या जानकारी टीजर में मिल रही है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुआ टीजर

    हीरो विदा की ओर से अपने नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का पहला टीजर जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर जारी हुए नए टीजर में स्‍कूटर के डिजाइन की जानकारी मिल रही है। इससे पहले निर्माता की ओर से बताया गया है कि वह जुलाई 2025 में नए स्‍कूटर VX2 को लॉन्‍च करेगी।

    क्‍या मिली जानकारी

    सोशल मीडिया पर जारी हुए पहले टीजर में स्‍कूटर के फ्रंट लुक की झलक दी गई है। इस स्‍कूटर को ब्‍लू रंग में दिखा गया है और स्‍कूटर के हैंडल की झलक इसमें मिल रही है। इसके अलावा अन्‍य जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं।

    कहां होंगे पोजिशन

    नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को नए प्लेटफॉर्म (ACPD) पर बनाया जा रहा है। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida को तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है, जो V2 Lite, V2 Plus और V2 Pro है। उम्‍मीद की जा रही है कि नए स्‍कूटर्स VX2 को इनके नीचे पोजिशन किया जाएगा। 

    इतना है उत्‍पादन

    हाल के समय में कंपनी हर महीने करीब 7,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है। नए स्कूटरों के लॉन्च होने के बाद यह प्रोडक्शन संख्या 15,000 यूनिट प्रति माह तक पहुंच सकती है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों बिक्री के लिए कंपनी देशभर में अपनी Vida डीलरशिप बढ़ा रही है। हाल के समय में Vida के पास 203 टचपॉइंट्स हैं, जिनमें से 180 डीलरशिप 116 शहरों में है।

    कब होगा लॉन्‍च

    जानकारी के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प विदा ब्रॉन्‍ड के तहत दो इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को एक जुलाई 2025 को लॉन्‍च करेगी। निर्माता की ओर से कोशिश की जा रही है कि नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को कम कीमत वाले सेगमेंट में ऑफर किया जाए। जिससे यह ज्‍यादा लोगों की पहुंच में आ पाएं।

    कितनी हो सकती है कीमत

    मौजूदा Vida स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,000 रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये है। हीरो के आने वाले नए स्कूटर इससे भी सस्ते हो सकते हैं, जिनकी मदद से कंपनी ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सकती है।