Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vehicle Sales: March 2025 में बढ़ी वाहनों मांग, करीब 12 फीसदी हुई बढ़ोतरी, FADA ने जारी की रिपोर्ट

    Auto Sales in March 2025 भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से देशभर में वाहनों की बिक्री को लेकर रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें March 2025 के दौरान हुई बिक्री की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:04 AM (IST)
    Hero Image
    March 2025 में वाहनों की बिक्री पर फाडा ने जारी की रिपोर्ट।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। हर महीने की बिक्री को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से रिपोर्ट को जारी किया जाता है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने देशभर में कितने वाहनों की बिक्री की गई है, इसकी जानकारी दी जाती है। March 2025 के दौरान देशभर में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। किस सेगमेंट में मंथली और ईयरली बेसिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में हुई 21.26 लाख से ज्‍यादा वाहनों की बिक्री

    फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में March 2025 के दौरान कुल 2126988 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्‍टर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्‍यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा बिक्री दर्ज की गई है। इसके बाद तीन पहिया वाहन का नंबर रहा। वहीं आखिरी में कमर्शियल वाहन और ट्रैक्‍टर सेगमेंट की बिक्री हुई है।

    दो पहिया सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा बिक्री

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1508232 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री 250603 यूनिट्स की रही है। तीन पहिया सेगमेंट में March 2025 के दौरान कुल 99376 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कमर्शियल वाहनों की बीते महीने में 94764 यूनिट्स बिक्री हुई। ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 74013 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है।

    मंथली बेसिस पर बिक्री में बढ़ोतरी

    फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मंथ ऑन मंथ बेसिस पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक March 2025 के दौरान कुल 2126988 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं February 2025 के दौरान देशभर में वाहनों की बिक्री की संख्‍या 1899196 यूनिट्स थी। जिसके मुताबिक मंथ ऑन मंथ बेसिस पर 11.99 फीसदी की बढ़त मिली है। 

    ईयरली बेसिस पर बिक्री में गिरावट आई

    मंथली बेसिस पर जहां बिक्री में 11.99 फीसदी की बढ़ोतरी मिली है, वहीं ईयरली बेसिस पर बिक्री में 0.68 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। March 2025 में वाहनों की बिक्री 2126988 यूनिट्स रही है। वहीं March 2024 में यह संख्‍या 2141483 यूनिट्स थी।