Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda ने दिखाई नई Kodiaq की पहली झलक, जल्‍द भारत में होगी लॉन्‍च, जानें सोशल मीडिया पर क्‍या मिली जानकारी

    Skoda Kodiaq SUV भारतीय बाजार में स्‍कोडा की ओर से कई सेगमेंट में एसयूवी और सेडान कारों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में Skoda Kodiaq को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके पहले सोशल मीडिया पर इसकी झलक को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर एसयूवी की क्‍या जानकारी सामने आई है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 06 Apr 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍कोडा कोडिएक के 2025 वर्जन का पहला टीजर सोशल मीडिया पर जारी हुआ है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूरोप की प्रमुख वाहन‍ निर्माताओं में शामिल स्‍कोडा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता जल्‍द ही अपनी नई एसयूवी के तौर पर Skoda Kodiaq को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी को कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर में क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर जारी हुआ टीजर

    स्‍कोडा की ओर से सोशल मीडिया पर अपनी जल्‍द लॉन्‍च होने वाली एसयूवी Skoda Kodiaq का टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में एसयूवी के कई फीचर्स और डिजाइन की झलक मिल रही है।

    क्‍या मिली जानकारी

    सोशल मीडिया पर करीब 13 सेकेंड का वीडियो टीजर जारी किया गया है। जिसमें एसयूवी के एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर और कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। एसयूवी के रियर में टेल गेट और लाइट्स के साथ ही इसके पैनोरमिक सनरूफ और डैशबोर्ड की झलक इस टीजर में मिल रही है।

    कैसे होंगे फीचर्स

    स्‍कोडा की ओर से Kodiaq में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी रियर लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स, 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंबिएंट लाइट्स, 19 और 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रूफ रेल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    स्‍कोडा की ओर से अभी इस एसयूवी के लॉन्‍च को लेकर औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में अप्रैल 2025 या मई 2025 की शुरुआत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    स्‍कोडा की ओर से कोडिएक को फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster जैसी एसयूवी के साथ होगा। इसके अलावा इसे अप्रैल 2025 में ही लॉन्‍च होने वाली Volkswagen Tiguan R-Line से भी चुनौती मिलेगी।

    कितनी होगी कीमत

    स्‍कोडा की ओर से नई एसयूवी की कीमत की सही जानकारी तो लॉन्‍च के समय ही दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नई कोडिएक को भारत में 40 लाख रुपये के आस-पास की एक्‍स शाेरुम कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है।