अप्रैल में लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू टू-व्हीलर्स, Simple One भी ला सकती है अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर

अप्रैल में होंडा Activa 125 H-Smart लॉन्च हो सकती है। हालांकि कंपनी इसके बारे में ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। ऑटो लॉक/अनलॉक रिमोट इंजन स्टार्ट कीलेस इग्निशन जैसे कई एडवांस फंशंस को कंपनी इस अपडेटेड स्कूटर में जोड़ सकती है। (जागरण फोटो)