Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Simple One E-Scooter खरीदने वाले ग्राहकों को मिला झटका! डिलीवरी के लिए करना होगा इतने दिन और इंतजार

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 01:11 PM (IST)

    Simple One Electric Scooter की डिलीवरी को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि सिंपल वन ने आग लगने की घटना को ध्यान में रखते हुए अपने स्कूटरों की डिलीवरी को रोक दिया था और इसकी फिर से जांच शुरू की गई थी।

    Hero Image
    Simple One Electric Scooter Delivery Delayed Again, Know Reason

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Simple One E-Scooter: सिंपल वन के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। सिंपल वन स्कूटरों की डिलीवरी डेट आगे बढ़ा दी गई है, जिससे अब इनकी डिलीवरी 2023 की पहली तिमाही तक की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले इन स्कूटरों को इस साल अक्टूबर में डिलीवर करने की बात कही जा रही थी, जिससे ग्राहकों को दिवाली तक इसे मिलने की उम्मीद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कारणों से हो रही है देरी

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी में देरी होने की सबसे मुख्य वजह सरकार की बैटरी रिपोर्ट है। हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की कई घटना सामने आई है, जिसकी जांच करने पर गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी में दोष पाए गए। इसके बाद सरकार ने ई-वाहन निर्माता कंपनियों पर सख्ती दिखाई और सिंपल वन ने अपनी गाड़ियों की डिलीवरी में रोक लगा दी। बैटरियों की फिर से जांच करने का निर्णय लिया है।

    Simple One का बैटरी पैक

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बैटरी पैक की बात करें तो यह इस समय भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर में दो बैटरी पैक मिलते हैं जो 4.8 kWh का बैटरी पैक और 1.6 kWh का स्वैपबल बैटरी पैक के साथ आते हैं। इसका 4.8 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 240 किमी रेंज देने में सक्षम है। वहीं, 1.6 kWh का स्वैपबल बैटरी पैक सीट के रखा गया है, जिसे आप सुविधा अनुसार निकाल कर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।

    Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

    Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स में लाया गया है और इसे 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    ये भी देखें-

    Hero Honda CBZ से लेकर नई Xtreme 160R तक, स्पोर्ट्स सेगमेंट में कितनी बदल चुकी हैं इंडियन बाइक्स? देखें लिस्ट

    दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? शोरूम जाने से पहले इन डॉक्युमेंट्स को रख लें साथ, डिलीवरी में नहीं होगी दिक्कत