Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? शोरूम जाने से पहले इन डॉक्युमेंट्स को रख लें साथ, डिलीवरी में नहीं होगी दिक्कत

    Documents For New Car नई कार खरीदते समय बहुत से कागजात की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे डॉक्युमेंट की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनकी जरूरत कार को खरीदने और उनकी डिलीवरी लेते समय होती है।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    Essential Documents Required To Buy A New Car, See List

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Documents For New Car: दिवाली पर बहुत से लोग अपनी पहली नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। हम इन बातों का ध्यान तो रखते हैं कि कौन सा मॉडल लिया जाए, किसमें ज्यादा फीचर्स देखने को मिलता है या कौन सी कार आपके बजट में फिट बैठती है, लेकिन कार खरीदते समय कुछ दस्तावेजों की जरूरत भी होती है, जिसे शोरूम जाने से पहले हम अक्सर रखना भूल जाते हैं। इससे कार खरीदते समय तो दिक्कत आती ही है, साथ ही अगर आपके पास ये डॉक्युमेंट्स नहीं रहेंगे तो हो सकता है कि दिवाली के मौके पर आपको आपके पसंदीदा कार की डिलीवरी भी न मिले और आपको खाली हाथ घर लौटना पड़े। तो चलिए जानते हैं कि नई कार को खरीदने के लिए किन डॉक्युमेंट की जरूरत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार खरीदने के लिए चाहिए ये दस्तावेज

    दिवाली पर कार खरीदने से पहले हम में से बहुत से लोग पहले से ही कार को बुक कर लेते हैं। इसके लिए बुकिंग अमाउंट के साथ-साथ आपको इन तीन दस्तावेजों की जरूरत होती है।

    1. ID प्रूफ-पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस

    2. एड्रेस प्रूफ - ग्राहक के नाम पर बिजली बिल, राशन कार्ड या रेंट एग्रीमेंट

    3. राष्ट्रीयता का प्रमाण - मतदाता पहचान पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, या पासपोर्ट

    इन तीन तरह के प्रमाण पत्र किसी भी गाड़ी को बुक करने के लिए जरूरी है। अगर आप शोरूम जाकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं तो आपको इन दस्तावेजों के हार्ड-कॉपी की जरूरत होगी। वहीं, अगर आपने ऑनलाइन बुकिंग करने का सोचा है तो फिर कंपनी के वेबसाइट इन दस्तावेजों की सॉफ्टकॉपी देनी होगी।

    गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

    नई गाड़ी खरीदने और इसके डिलीवरी की तारीख से सात दिनों के अंदर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के सेक्शन 39 के मुताबिक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए कागजातों की जरूरत होती है।

    1. अपडेटेड फॉर्म 20- यह मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई फॉर्म है।

    2. फॉर्म 21 - यह बिक्री प्रमाण पत्र है जो डीलर या कार निर्माता द्वारा जारी किया जाएगा

    3. फॉर्म 22 - इसे सड़क-योग्यता प्रमाणपत्र के रूप में जाना जाता है और यह वाहन निर्माता द्वारा प्रदान किया जाता है। वाहन की डिलीवरी होने पर डीलर इसे कार मालिक को सौंप देता है।

    4. इसके अलावा, कार मालिक का पहचान प्रमाण, निवास का प्रमाण, चालान रसीद जैसे कागजात की जरूरत भी होती ही।

    कार इंश्योरेंस के लिए जरूरी हैं ये कागजात

    आजकल ज्यादातर नई गाड़ियों का इंश्योरेंस (बीमा) करने के बाद ही शोरूम से बाहर निकाला जाता है। ऐसे में कार बीमा के लिए भी कुछ कागजात की जरूरत होती है। हालांकि , यह जरूरी नहीं कि आप शोरूम में दी जा रही ही बीमा कवर का चयन करें। ग्राहक चाहें तो ऑनलाइन भी अपनी जरूरत के मुताबिक बीमा को खरीद सकते हैं। कार बिना के लिए उपेर दिए गए तीनों दस्तावेजों के अलावा नीचे दिए गए पेपर्स की जरूरत होती है।

    1. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर

    2.रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी

    3. पॉल्यूशन अंदर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) की कॉपी

    4. दो पासपोर्ट साइज की फोटो

    इन सारे कागजातों को रखने से आपको अपनी नई कार को खरीदने और इसकी डिलीवरी लेने में दिक्कत नहीं होती है।

    ये भी देखें-

    Hero Honda CBZ से लेकर नई Xtreme 160R तक, स्पोर्ट्स सेगमेंट में कितनी बदल चुकी हैं इंडियन बाइक्स? देखें लिस्ट

    BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई