Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Honda CBZ से लेकर नई Xtreme 160R तक, स्पोर्ट्स सेगमेंट में कितनी बदल चुकी हैं इंडियन बाइक्स? देखें लिस्ट

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 09:00 PM (IST)

    Sports Bike की लिस्ट में सबसे पहला नाम Hero Honda CBZ का आता है जिसे 1999 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद बजाज प्लसर KTM ड्यूक जैसी मोटरसाइकिलों ने भारत में दस्तक दी। फिलहाल अब बातें Xtreme 160R बाइक की हो रही हैं।

    Hero Image
    Hero Honda CBZ to new Xtreme 160R see the development of sporty bikes

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Sports Bike List in India: भारत में रेगुलर मोटरसाइकिलों के बाद स्पोर्ट्स बाइक्स सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आज न जाने कितनी ही ऐसी मोटरसाइकिलें अलग-अलग पावर इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, पर एक समय था जब स्प्लेंडर और फ़्रीडम जैसे मॉडल्स ही हर घर की पहली पसंद थे। ऐसे में एंट्री हुई Hero-Honda CBZ बाइक की, जिसने स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में नई क्रांति लाई। इसे भारत की पहला स्पोर्ट्स बाइक कहना गलत नहीं होगा। वहीं, हाल में हीरो की नई Xtreme 160 बाइक को टेस्ट करते देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में सवाल उठता है कि तब से लेकर अब तक भारत में इन मोटरसाइकिलों का कितना विकास हुआ है। आज हम इनके बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Honda CBZ

    Hero Honda CBZ भारत में आने वाली सबसे पहली स्पोर्ट्स बाइक्स में से थी, जिसे 1999 में लाया गया था। यह बाइक CB सीरीज के तहत लाई गई थी और इसमें 156.8cc का इंजन पावर दिया गया था। उस समय की यह सबसे शानदार मोटरसाइकिल थी, जिसे देश का हर मोटरसाइकिल प्रेमी खरीदना चाहता था। बाद में अपने राइवल्स को टक्कर देने के लिए इस बाइक को 2004 में नए अपडेट मिले, जिसके बाद इसे CBZ स्टार नाम से लॉन्च किया गया।

    Bajaj Pulsar

    हीरो होंडा की डिमांड कम करने में बजाज प्लसर का बहुत बड़ा हाथ रहा है। इसे 2001 में लॉन्च किया गया था और बाद में प्लसर सीरीज के तहत कई शानदार मॉडल्स को शामिल किया गया। इसका डिजाइन इतना शानदार था कि उस समय इसने देशभर के बाइकर्स को लुभाया।

    डिजाइन को डिजाइनर ग्लिन केर द्वारा तैयार किया गया था, जिसने BMW, ट्रायम्फ, कावासाकी, डुकाटीऔर हार्ले-डेविडसन जैसे मॉडलों को भी डिजाइन किया गया था। इस वजह से इसके लुक में लग्जरी सपोर्ट बाइक की झलक देखने को मिलती थी।

    मूल पल्सर में 150cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, स्पार्क-इग्नाइटेड फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन था जो अधिकतम 13bhp की पावर जनरेट करता था। वर्तमान समय में इस बाइक में 135cc से लेकर 200cc इंजन पावर तक की लंबी रेंज देखने को मिलती है।

    ये भी पढ़ें-

    BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई

    Best Cruiser Bikes: लेनी है आरामदायक राइडिंग वाली क्रूजर बाइक? 3 लाख रुपये में मिल रहे हैं ये बेहतरीन मॉडल्स

    Hero Honda Karizma

    स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में CBZ की सफलता के बाद हीरो-होंडा ने मिलकर करिज्मा (karizma) बाइक को लॉन्च किया। इसे 2003 में लाया गया था, जिसके बाद इसे कई बार अपडेट किया गया। हीरो होंडा करिज्मा ने अपर बाइक सेगमेंट के ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और बाजार में यह एक बड़ी हिट रही। हीरो होंडा करिज्मा को 223cc SOHC-एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जिसमें फाइव-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता था।

    KTM Duke Twins

    KTM बाइकों के आने से स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट पूरी तरह से बदल गया। ये बाइकें भारत में परफ़ॉर्मेंस मोटरसाइकिलों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए जानी जाती है। इसके पहले जेनरेशन मॉडल एक 200cc वाला बाइक था जिसके बाद इस सीरीज में 390cc तक के इंजन को उपलब्ध कराया गया।

    2023 Hero Xtreme 160R

    इन शानदार स्पोर्टी बाइकों के बाद और भी कई नाम इस सेगमेंट में जोड़े गए। फिलहाल जल्द ही एक नए मॉडल को देखें जाने की उम्मीद है। हाल ही में Hero Xtreme 160R बाइक को टेस्ट करते देखा गया है, जो 163cc के इंजन पावर के साथ आ सकती है। फिलहाल इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन लॉन्च होने के बाद यह Bajaj Pulsar और TVS Apache जैसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी।