Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Apache RTX कई बेहतरून फीचर्स से है लैस, देखें वेरिएंट वाइज कीमत की लिस्ट

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 04:23 PM (IST)

    TVS Apache RTX एक शानदार बाइक है जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। यह बाइक अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं। इस बाइक में कई आधुनि ...और पढ़ें

    Hero Image

    TVS Apache RTX 300 की वेरिएंट वाइज कीमत लिस्ट।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में टीवीएस की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही लॉन्‍च की गई एडवेंचर मोटरसाइकिल TVS Apache RTX 300 के हर वेरिएंट की कीमत दी गई है। आइए विस्तार में जानते हैं कि टीवीएस की इस नई बाइक के हर वेरिएंट की कीमत कितनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें अर्बन, रेन, टूर, और रैली मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, पांच इंच टीएफटी डिस्प्ले, क्विकशिफ्टर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में 299.1 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 36 पीएस की पावर और  28.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसे छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।

    वेरिएंट वाइज कीमत

    वेरिएंट कलर ऑप्शन कीमत (रुपये में) 
    बेस वेरिएंट Pearl White (पर्ल व्हाइट) 1,99,000
    बेस वेरिएंट Lightning Black (लाइटनिंग ब्लैक) 1,99,000
    टॉप वेरिएंट Tarn Bronze (टार्न ब्रोंज़) 2,14,000
    टॉप वेरिएंट Metallic Blue (मेटालिक ब्लू) 2,14,000
    टॉप वेरिएंट Lightning Black (लाइटनिंग ब्लैक) 2,14,000
    बिल्ट टू ऑर्डर Tarn Bronze (टार्न ब्रोंज़) 2,29,000
    बिल्ट टू ऑर्डर  Metallic Blue (मेटालिक ब्लू) 2,29,000
    बिल्ट टू ऑर्डर  Lightning Black (लाइटनिंग ब्लैक) 2,29,000
    बिल्ट टू ऑर्डर  Viper Green (वाइपर ग्रीन) 2,34,000

    इसके बीटीओ वेरिएंट के वाइपर ग्रीन कलर की कीमत 2.34 लाख रुपये है और बाकी कलर ऑप्शन की कीमत 2.29 लाख रुपये है। इस मोटरसाइकिल के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है।