Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकरार के बाद Elon Musk की Tesla X बेच सकते हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति Trump, जानें क्‍या है खासियत और कैसे हैं फीचर्स

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के एलन मस्क के बीच विवाद जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप अपनी टेस्ला कार को बेच सकते हैं। उन्होंने मार्च 2025 में Tesla Model X खरीदी थी जिसके लिए उन्होंने 80 हजार डॉलर दिए थे। ट्रंप की Tesla Model X में किस तरह के फीचर्स और रेंज मिलती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tesla की कार को बेच सकते हैं अम‍ेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और टेस्‍ला के एलन मस्‍क के बीच तकरार जारी है। दोनों के विवाद के बीच अब खबर आ रही है कि राष्‍ट्रपति ट्रंंप Tesla की कार को बेच सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक और क्‍या जानकारी मिल रही है। ट्रंंप ने टेस्‍ला की किस कार को खरीदा था। उसमें किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। किस कीमत पर कार को ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla की कार बेचने की तैयारी में ट्रंप

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जल्‍द ही Tesla की कार को बेच सकते हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ट्रंंप और एलन मस्‍क के बीच जारी विवाद के कारण ट्रंप अपनी कार को बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

    कुछ महीने पहले ही खरीदी थी

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मार्च 2025 में ही टेस्‍ला की Tesla Model X कार को खरीदा था। तब उन्‍होंने इस कार के लिए पूरे 80 हजार अमेरिकी डॉलर दिए थे। एलन मस्‍क की ओर से मार्च में पांच कारों को वाइट हाउस ले जाया गया था, जहां पर ट्रंप ने लाल रंग की Tesla X को पूरी कीमत देकर खरीदा था। तब ट्रंप ने कहा था कि मैंने बिना किसी छूट के इस गाड़ी को खरीदा है। अगर मैं छूट लेता तो वो कहते कि मुझे फायदा मिला है।

    ट्रंप ने नहीं चलाई कार

    अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भले ही इस गाड़ी को खरीदा है, लेकिन राष्‍ट्रपति पद पर होने के कारण ट्रंप ने कभी इस गाड़ी को नहीं चलाया। उन्‍होंने इसे खरीदने के बाद वाइट हाउस में रखा। जानकारी के मुताबिक उनके स्‍टाफ ने ही इस गाड़ी को चलाया है।

    कैसी है Tesla X

    Tesla X इलेक्‍ट्रिक कार टेस्‍ला की काफी खूबसूरत कारों में से एक है। इस कार में फॉल्‍कन विंग दरवाजे मिलते हैं, जिनको साधारण दरवाजों की जगह ऊपर की ओर खोला जाता है। इसमें काफी दमदार मोटर मिलती है जिससे इसे 0-100 की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 2.5 सेकेंड का समय लगता है। एक बार चार्ज करने के बाद इसे 579 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Tesla X में 17 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, थ्री जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, 22 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।