Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla के लिए मुसीबत बना छोटा-सा प्लास्टिक पार्ट; खड़ी की बड़ी समस्या, गाड़ियों का रिकॉल जारी

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 01:42 PM (IST)

    टेस्ला मॉडल वाई जुनिपर में आई खराबी के कारण कंपनी ने रिकॉल जारी किया है। स्टीयरिंग कॉलम से जुड़ी एक छोटी प्लास्टिक की पार्ट में खराबी पाई गई है जिससे स्टीयरिंग व्हील से संबंधित समस्या हो सकती है। अगर यह पार्ट टूट जाता है तो ड्राइवर का स्टीयरिंग से कंट्रोल खोने का खतरा बढ़ सकता है जिससे हादसा होने की संभावना है।

    Hero Image
    Tesla Model Y Juniper की 172 गाड़ियां रिकॉल की गई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tesla की गाड़ियां पूरी दुनिया में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक पावर के लिए पॉपुलर है। कंपनी ने हाल ही में Tesla Model Y Juniper को लॉन्च किया है। अब कार में एक बड़ी खराबी की खबर सामने आई है। जिसकी वजह से कंपनी को इस मॉडल के लिए रिकॉल जारी करना पड़ा है। इसके लिए रिकॉल जारी करने की कोई बड़ा पार्ट नहीं है, बल्कि एख बेहद छोटा सा प्लास्टिक का हिस्सा है। आइए जानते हैं कि क्यों एक छोटी सी प्लास्टिक पार्ट ने Tesla Model Y Juniper के हजारों मॉडलों को वापस बुलाने के लिए मजबूर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Model Y Juniper में क्या खराबी आई?

    Tesla Model Y Juniper जो Model Y का एक अपडेटेड वर्जन है। यह अपने डिजाइन और फीचर्स को लेकर पॉपुलर है। अब इसमें एक सेफ्टी को लेकर बड़ी खबारी आई है। इसमें स्टीयरिंग कॉलम से जुड़ी एक छोटी प्लास्टिक की पार्ट में खराबी पाई गई है। इस छोटी प्लास्टिक की खराबी की वजह से बड़ा खतरा बन सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटी सा प्लास्टिक पार्ट स्टीयरिंग व्हील से संबंधित है। अगर यह पार्ट सही से काम नहीं करता या फिर टूट जाता है, तो इसकी वजह से स्टीयरिंग कॉलम और स्टीयरिंग व्हील के बीच कनेक्शन में समस्या आ सकती है। सीधे शब्दों में कहें तो ड्राइवर का स्टीयरिंग से पूरा कंट्रोल खोने का खतरा बढ़ सकता है, जिससे गाड़ी चलाने के दौरान हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है।

    कितनी गाड़ियों में आई खराबी?

    Tesla Model Y Juniper में स्टीयरिंग कॉलम से जुड़ी एक छोटी प्लास्टिक की पार्ट में खराबी आई है। यह खराबी इसके 172 मॉडल में देखने के लिए मिला है, जिसके लिए कंपनी ने रिकॉल जारी किया है। इस समया का पता चलते ही कंपनी तुरंत एक्शन लेते हुए प्रभावित Model Y Juniper यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया है। जिसका मतलब है कि कंपनी इन गाड़ियों को वापस बुलाकर उस खास प्लास्टिक पार्ट को ठीक करेगी या बदल देगी, ताकि ड्राइविंग सुरक्षित तरीके से की जा सकें।

    यह भी पढ़ें- Tata Harrier EV vs Harrier diesel: हैरियर के इन दोनों मॉडल में कितना अंतर?