Tata Harrier EV vs Harrier diesel: हैरियर के इन दोनों मॉडल में कितना अंतर?
Tata Harrier EV vs Harrier Diesel टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Tata Harrier का इलेक्ट्रिक वर्जन Harrier EV लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक वर्जन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। Harrier EV के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे डीजल वर्जन से अलग पहचान देते हैं। इसमें 14.5 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की Tata Harrier भारत में काफी पॉपुलर SUV है, जिसे अपने दमदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। कंपनी ने अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन Harrier EV को लॉन्च कर दिया है। इसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इलेक्ट्रिक वर्जन और डीजल वर्जन (Tata Harrier EV vs Harrier diesel) में कितना अंतर और आपके लिए इन दोनों में से कौन सा वर्जन आपके लिए बेहतर रहेगा?
Tata Harrier EV vs Harrier Diesel: डिजाइन और लुक
Harrier EV, डीजल वर्जन के बोल्ड और मस्कुलर लुक के साथ आती है। फिर भी इसमें कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं, जो इसे इलेक्ट्रिक कार के रूप में अलग पहचान देते हैं। इलेक्ट्रिक वर्जन का फ्रंट ग्रिल स्लीक और बंद रखा गया है, जबकि डीजल वर्जन में यह खुला हुआ है। इलेक्ट्रिक में दिए गए वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैंप और कनेक्टेड LED DRLs डीजल जैसा ही है। बस इसमें C-पिलर पर सिल्वर एक्सेंट दिया गया है, जो डीजल में नहीं है।
Tata Harrier EV vs Harrier Diesel: केबिन और फीचर्सॉ
Harrier EV का इंटीरियर डीजल वाली से काफी अलग दिया गया है। इसमें सफेद और ग्रे रंग की थीम दी गई है। ईवी में सेगमेंट-लीडिंग 14.5 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो डीजल के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है। EV में डिजिटल की एक्सेस, DrivePay जैसे फीचर्स दिए गए हैं और छह ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं।
Tata Harrier EV vs Harrier Diesel: परफॉर्मेंस और पावरट्रेन
Harrier EV में स्टैंडर्ड तौर पर रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट दिया गया है और इसमें ऑप्शन के रूप में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) डुअल-मोटर सेटअप भी मिलता है। यह डुअल-मोटर सेटअप 391bhp की पावर और 504Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वर्जन में 2.0-लीटर क्रायोटेक इंजन का इस्तेमाल किया गया है, 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Harrier EV vs Harrier Diesel: कीमत
टाटा हैरियर ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो डीजल वर्जन से काफी ज्यादा है। Harrier diesel की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें- Tata Harrier EV Vs Mahindra BE 6E: कीमत और रेंज के मामले में कौन बेस्ट?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।