Triumph Scrambler 400 X vs Royal Enfield Scram 411: दोनों में आपके लिए कौन बेहतर? जानिए फीचर, डायमेंशन और कीमत
Royal Enfield Scram 411 एक लंबी मोटरसाइकिल है और पूरी संभावना है कि यह स्क्रैम्बलर 400 एक्स से काफी लंबी होगी। हालांकि Scrambler 400 X की डायमेंशन डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। इन दोनों में Scrambler 400 X की कीमतें संभावित रूप से अधिक होने वाली हैं। आइए इनकी सभी विशेषताओं के बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस महीने की शुरुआत में Triumph Speed 400 के बड़े लॉन्च के बाद, ट्रायम्फ अब Scrambler 400 X को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह बजाज ऑटो के साथ साझेदारी में निर्मित दूसरी मोटरसाइकिल है। जैसा कि आपको पता है, स्क्रैम्बलर 400 एक्स का अनावरण स्पीड 400 के साथ किया गया था और इसे इस अक्टूबर में लॉन्च किया जाना है। Scrambler 400 X भारतीय बाजार में सीधे तौर पर RE Scram 411 को टक्कर देने वाली है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
डायमेंशन
Royal Enfield Scram 411 एक लंबी मोटरसाइकिल है और पूरी संभावना है कि यह स्क्रैम्बलर 400 एक्स से काफी लंबी होगी। हालांकि, Scrambler 400 X की डायमेंशन डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। Scram 411 का व्हीलबेस लंबा है, सीट की ऊंचाई कम है, जबकि स्क्रैम्बलर 400 एक्स चौड़ी है। दोनों स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलों का वजन बराबर है।
दोनों में मोटरसाइकिलों में पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है। दोनों मोटरसाइकिलों के दोनों पहियों पर रिम का आकार समान है, यानी सामने R19 और पीछे R17, लेकिन ट्रायम्फ में स्क्रैम 411 के स्पोक व्हील्स के मुकाबले अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके साथ ही दोनों मोटरसाइकिलों पर ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि, स्क्रैम 411 में रियर व्हील पर स्विचेबल एबीएस की कमी है, जबकि स्क्रैम्बलर 400 एक्स में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ये फीचर मिलता है।
पावरट्रेन
Triumph Scrambler 400 X को शक्ति देने के लिए 398.15 cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 39.65 hp की शक्ति और 37.5 Nm का टॉर्क प्रदन करता है। वहीं, Royal Enfield Scram 411 में 411 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 24.3 एचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
कीमत
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का वर्तमान में बेस प्राइस 2.03 लाख रुपये है, जो पेंट स्कीम के आधार पर 2.09 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है। दूसरी ओर, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में इसके लॉन्च के करीब की जाएगी। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के लिए पूरी संभावना है कि ये आरई स्क्रैम 411 से अधिक महंगी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।