देश में 40 फीसदी प्रदूषण के लिए ट्रांसपोर्ट सेक्टर जिम्मेदार, Flex Fuel सहित अन्य विकल्पों से होगा फायदा - नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सियाम के कार्यक्रम के दौरान कई चीजों की जानकारी दी है। उन्होंने देश में प्रदूषण के साथ ही वाहनों की सुरक्षा और स्क्रैपिंग से होने वाले फायदे की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री गडकरी की ओर से कार्यक्रम के दौरान और किन बातों की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर साल बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। जिनसे लगातार प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से सियाम की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
प्रदूषण है बड़ी समस्या
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वीरवार को सियाम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश के कुल प्रदूषण में से 40 फीसदी प्रदूषण सिर्फ ट्रांसपोर्ट सेक्टर से होता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में सड़कों की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है जिस कारण भविष्य में वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी और इससे प्रदूषण में भी बढ़ोतरी होगी।
लॉजिस्टिक कॉस्ट कम हुई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में सड़कों की स्थिति बेहतर होने के कारण लॉजिस्टिक कॉस्ट कम हो रही है। अब यह 10 फीसदी पर हो गई है और इसमें करीब छह फीसदी की कमी हुई है। दिसंबर तक उम्मीद है कि लॉजिस्टिक कॉस्ट को नौ फीसदी तक किया जा सकता है।
देश में 22 लाख ड्राइवर की कमी
नितिन गडकरी ने बताया कि देश में अभी भी 22 लाख ड्राइवर्स की कमी है। जिसको पूरा करने के लिए कई वाहन निर्माताओं की ओर से ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। साथ ही उनको अच्छी तरह से प्रशिक्षित करने के लिए सभी नियमों की जानकारी भी दी जा रही है।
स्क्रैपिंग से होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में स्क्रैपिंग से सभी को फायदा होगा। इसके लिए सभी निर्माताओं को काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अगस्त 2025 में करीब तीन लाख वाहनों को स्क्रैप किया गया जिनमें से 1.41 लाख सरकारी वाहन थे। लेकिन 97.4 लाख वाहनों को स्क्रैप किया जाना चाहिए था। उन्होंने निर्माताओं से आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति अपने पुराने वाहन को स्क्रैप करवाता है और फिर नया वाहन खरीदता है तो उसे अच्छा डिस्काउंट देना चाहिए। जिससे आपको भी फायदा होगा और राज्य के साथ ही केंद्र सरकार को 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है।
छोटे शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की कोशिश
नितिन गडकरी ने बताया कि देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है जिससे प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है। बड़े शहरों के साथ ही टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने से फायदा हो सकता है।
सड़क सुरक्षा के लिए नया कैंपेन शुरू
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में सड़क पर हादसों को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए ऊबर और जोमेटो के साथ मिलकर नए कैंपेन को शुरू किया गया है। जिसमें प्रसून जोशी, अमिताभ बच्चन और शंकर महादेवन का भी योगदान लिया गया है। इस कैंपेन के जरिए लोगों को सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
जान बचाने वालों को पुरस्कार
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सड़क पर हादसा होने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने से हजारों लोगों की जान को बचाया जा सकता है। इसके लिए जो भी व्यक्ति घायलों को अस्पताल पहुंचाएगा उसे राहवीर के नाम से 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए 1.5 लाख रुपये और सात दिन तक इलाज की सुविधा को भी दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।