Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने रोड सेफ्टी पर दिया बड़ा संदेश, सड़क पर जान बचाने वालों को भी किया सम्मानित

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:29 AM (IST)

    Nitin Gadkari On Road Safety केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर दुख जताया। साथ ही उन्‍होंने 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों की संख्‍या को भी जीरो करने का लक्ष्‍य रखा है। इसके साथ ही उन्‍होंने नए कैंपेन की जानकारी देते हुए कई लोगों को सम्‍मानित भी किया है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा पर दिया क्‍या बयान।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर साल लाखों की संख्‍या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिनमें बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हो जाती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुर्घटनाओं पर क्‍या बयान दिया है। मंत्रालय की ओर से किस तरह के लक्ष्‍य की जानकारी दी है। किस कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने यह बयान दिया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2030 तक दुर्घटनाओं को कम करने का लक्ष्‍य

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार रात एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए काम कर रहे हैं और 2030 तक सभी की मदद के साथ इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की उम्‍मीद भी जताई।

    केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

    ऊबर और जोमेटो के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमने हादसों की संख्‍या को कम करने के लिए जुर्माना बढ़ाने के साथ कई और काम किए हैं लेकिन फिर भी ज्‍यादा फायदा नहीं हो रहा। जिसका सबसे बड़ा कारण हमारा व्‍यवहार है। कानून के प्रति डर और सम्‍मान भी नहीं है। इसलिए लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है।

    नया कैंपेन शुरू हुआ

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि हादसों को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान के विचारक प्रसून जोशी, जोमेटो और ऊबर के साथ मिलकर नया कैंपेन शुरू किया गया है जिसको परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे नाम दिया गया है। जिसमें अमिताभ बच्‍चन ने भी सहयोग दिया है।

    कितने होते हैं हादसे

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिनमें 1.80 लाख लोगों की मौत हो जाती है। हर घंटे में 20 लोगों की मौत हो जाती है। दुर्भाग्‍य से मृतकों में 66 फीसदी आबादी 18 से 36 साल के बीच में है। जिनमें डॉक्‍टर, इंजीनियर और युवा शामिल हैं। 

    दो पहिया वाहनों में पांच फीसदी लोगों की मौत होती है। जिसका कारण परवाह न करना है। ओवर स्‍पीडिंग से 1.2 लाख, हेलमेट न पहनने के कारण करीब 54 हजार, रियर सीट पर सीट बेल्‍ट न लगाने पर 16 हजार, हिट एंड रन मामलों में 31 हजार, अन्‍य बड़े कारणों से भी बड़ी संख्‍या में मौत हो जाती हैं।

    कई लोगों को किया सम्‍मानित

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर कई लोगों को सम्‍मानित भी किया जिन्‍होंने अपनी जिम्‍मेदारी समझते हुए कई लोगों की जान बचाने में मदद की।