Toyota ने इस पॉपुलर एसयूवी की 96000 यूनिट्स को किया रिकॉल, पैसेंजर सेफ्टी से जुड़ा है मामला
टोयोटा ने बताया कि कोरोला क्रॉस एसयूवी के फ्रंट सीटों के लिए लगाए गए एयरबैग में दिक्कत आई है। एयरबैग के साथ संभावित दोष की जांच करने के लिए लिए कंपनी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने नॉर्थ अमेरिका में 2022 और 2023 के बीच निर्मित लगभग 96,000 कोरोला क्रॉस एसयूवी मॉडलों को वापस मंगा लिया है। इन मॉडल्स में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी कमी सामने उभर के आई है, जिसके चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा।
.jpg)
एयरबैग में मिली बड़ी खामी
टोयोटा ने बताया कि कोरोला क्रॉस एसयूवी के फ्रंट सीटों के लिए लगाए गए एयरबैग में दिक्कत आई है। एयरबैग के साथ संभावित दोष की जांच करने के लिए लिए कंपनी ने इतने मॉडल्स को वापस बुलाने का आदेश जारी किया है। टोयोटा का कहना है कि संभावित समस्या सीधे एयरबैग से संबंधित नहीं है, बल्कि डैशबोर्ड के उस हिस्से से संबंधित है जिसमें एयरबैग होता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि टोयोटा क्रॉस के कुछ मॉडलों में डैशबोर्ड पर आवश्यक छिद्र नहीं हो सकते हैं, जिससे दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग की गलत तैनाती हो सकती है।
ऐसे ठीक होगी समस्या
फ्रंट सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए लगाए गए एयरबैग में दिक्कत आने के बाद कंपनी ने कार मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जब वाहन चल रहा हो तो फ्रंट पैसेंजर सीट खाली रखी जाए। वापस बुलाई गई कारों का पूर्ण निरीक्षण किया जाएगा और इसके बाद इस समस्या को पूरी तरह से ठीक किया जाएगा।
(1).jpg)
कई कंपनियां उठा चुकी हैं ये कदम
एयरबैग से संबंधित मुद्दों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दुनिया भर के अधिकांश प्रमुख निर्माताओं को प्रभावित किया है। बीते दिनों जनरल मोटर्स ने भी एयरबैग इनफ्लेटर्स में संदिग्ध खराबी की जांच के लिए लगभग एक लाख एसयूवी को वापस बुलाने का आदेश दिया था।
अमेरिका में फोर्ड ने भी हाल के दिनों में इसी तरह का रिकॉल जारी किया है। दुनियाभर में लोग कार सेफ्टी को लेकर काफी गंभार हैं और ऐसे में इतनी बड़ी समस्या को कापी गंभारता से लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।