Airbag क्या है, कैसे करता है काम और सभी कारों में इसका होना क्यों है जरूरी ? यहां पढ़िए पूरी जानकारी

Airbag ये एक सुरक्षा उपकरण है। साल 2019 में सरकार ने देश की सभी कार में इसे स्टैंडर्ड रूप से पेश करने का आदेश दिया था। अगर आपकी कार में फ्रंट एयरबैग भी दिए गए हैं तो दुर्घटना की स्थिति में ये आपके बहुत काम आएंगे। ( फाइल फोटो)।