टोयोटा ने टाटा मोटर्स और होंडा को पछाड़ा, देश में बनी चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी
टोयोटा ने चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 23 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ भारतीय बाजार में 4.86 फीसद की हिस्सेदारी मजबूत कर ली है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota Glanza को भारतीय बाजार से काफी प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिसके चलते कंपनी की बाजार हिस्सेदारी काफी मजबूत हुई है। चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टाटा मोटर्स और होंडा कार्स इंडिया को पछाड़ कर भारतीय बाजार में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। कंपनी के मुताबिक Glanza की बिक्री 2,000 प्रति महीना हो रही है। इसके अलावा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की भी बिक्री काफी अच्छी हो रही है।
ईटी ऑटो में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा ने चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 23 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ भारतीय बाजार में 4.86 फीसद की हिस्सेदारी मजबूत कर ली है। इससे बीते वित्त वर्ष यह 4.63 फीसद के साथ थी। वहीं, लंबे समय तक सुस्ती के चलते टाटा और होंडा के बाजार हिस्सेदारी में अच्छी खासी तेजी आई है। इसी अवधि में टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी 6.21 फीसद से घटकर 4.75 फीसद हो गई, जबकि होंडा कार्स इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 5.49 फीसद से घटकर 4.60 फीसद हो गई है।
Toyota Glanza पूरी तरह Maruti Suzuki Baleno ही है और यह टोयोटा-सुजुकी की साझेदारी का पहला प्रोडक्ट है। इसमें भी BS6 इंजन दिया गया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल के साथ CVT ट्रांसमिशन से लैस है। टोयोटा-सुजुकी की हिस्सेदारी के चलते टोयोटा सियाज और विटारा ब्रेजा की क्रोस-बैज कारें आने वाले समय में लॉन्च करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।