Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधाधुंध बिक रही Toyota की ये 7-सीटर SUV, एक लीटर पेट्रोल में देती है 23 का माइलेज; कीमत सिर्फ इतनी

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 07:30 PM (IST)

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की Innova Hycross ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी की ये पॉपुलर एमपीवी 50 हजार यूनिट सेल का आंकड़ा पर चुकी है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नवीनतम टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो पारंपरिक लैडर-ऑन-फ्रेम निर्माण के बजाय एमपीवी में एक मोनोकॉक बॉडी लाता है। आइए इस पॉपुलर MPV के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Toyota Innova Hycross ने नया माइलस्टोन हासिल किया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की Innova Hycross ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी की ये पॉपुलर एमपीवी 50 हजार यूनिट सेल का आंकड़ा पर चुकी है। आपको बता दें कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की सेल नवंबर 2022 में शुरू हुई थी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है सफलता का राज 

    टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नवीनतम टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो पारंपरिक लैडर-ऑन-फ्रेम निर्माण के बजाय एमपीवी में एक मोनोकॉक बॉडी लाता है। इनोवा हाइक्रॉस एडवांस फीचर से भरपूर है, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पहली और दूसरी रो के लिए डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें-...तो इलेक्‍ट्रिक कारों की तरह बैट्री से चलेगी Air Taxi, Hyundai की ये कंपनी कर रही तैयारी

    प्राइस और वारंटी डिटेल 

    इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। ऑटोमेकर ने सफलता का श्रेय एमपीवी की असाधारण सर्विस और वारंटी को दिया है। कंपनी की ओर से इस मॉडल पर 3 साल/100,000 किमी की वारंटी मिलती है और इसे 5 साल/220,000 किमी तक बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। इसके साथ रोड साइड असिस्टेंस भी ऑफर किया जाता है। कार की हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी मिलती है।

    इंजन बना गेम चेंजर 

    स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के लिए नई पीढ़ी की इनोवा हाईक्रॉस में डीजल की अनुपस्थिति बड़ा अपडेट था। 2.0-लीटर चार-सिलेंडर मोटर को 183 बीएचपी के संयुक्त आउटपुट के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशियंशी को बेहतर बनाता है। आपको बता दें कि इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड 23.24 किमी प्रति लीटर (एआरएआई प्रमाणित) माइलेज का दावा करती है।

    यह भी पढ़ें- इन 5 फीचर्स की गाड़ियों में नहीं है खास जरूरत, पैसे बचाने हैं तो जान लीजिए ये बात