Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Hyryder SUV को खरीदने के लिए ग्राहकों में लगी होड़, वेटिंग पीरियड एक साल से ज्यादा

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 02:48 PM (IST)

    अगर आप Toyota Hyryder SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस एसयूवी को खरीदने के लिए आपको एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Toyota Hyryder SUV Waiting Period Goes Up To One Years

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Hyryder SUV को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। यह एक माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी है, जिसे खरीदने के लिए 15.11 लाख रुपये की शुरूआती कीमत देनी पड़ेगी। इसमें मिलने वाली जबरदस्त माइलेज और फीचर्स की वजह से इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि समय के साथ इसकी बिक्री बढ़ते जा रही है। वहीं, सेमीकंडक्टरों की कमी ने इसके वेटिंग पीरियड को एक साल से भी ज्यादा कर दिया है। इसलिए अगर आप इस कार को खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले वेरिएंट के हिसाब से इसकी वेटिंग पीरियड को देख लें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Hyryder के लिए वेटिंग पीरियड

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा हाईराइडर कार को आज खरीदने पर ग्राहकों को इसके माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए अधिकतम 15 महीने इंतजार करना होगा, जबकि स्ट्रांग-हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी में 6 से 7 महीने लगते हैं। इसके टॉप-स्पेक वी ट्रिम के लिए 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। वहीं, G और V दोनों ट्रिम्स की डिलीवरी के लिए Hyryder माइल्ड-हाइब्रिड AT में केवल 2 महीने तक इंतजार करना होगा।

    Toyota Hyryder का इंजन

    Toyota Hyryder की मांग बढ़ने की सबसे खास बात है कि इसमें सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक मिलती है, जो 68 किलोवाट का है और यह 122Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है और e-drive ट्रांसमिशन है। हाईराइडर में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है और दोनों मोटर मिलकर 85 किलोवाट का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।

    फीचर्स लिस्ट में 60-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, HUD,पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, गाड़ी को थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है।  

    अर्बन क्रूजर हाई राइडर को भारत में 15.11 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है।

    ये भी पढ़ें-

    Bike की 'फट-फट' से दिखा रहे हैं रोड पर टशन तो हो जाएं सावधान... कट जाएगा भारी-भरकम चालान

    BS Emission Norms: क्या है गाड़ियों का भारत स्टेज मानदंड? जानें BSI, BSII, BSIII, BSIV और BSVI का आधार

    comedy show banner
    comedy show banner