Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Innova Crysta और Fortuner की खूब हो रही बिक्री, इन दो गाड़ियों पर टिका है भारत में Toyota का साम्राज्य

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 02 May 2023 10:01 AM (IST)

    अप्रैल 2023 में टोयोटा ने इंडियन मार्केट में सेल्स मामले में अच्छी खास ग्रोथ दर्ज की है इन सेल्स में सबसे अधिक योगदान Innova Crysta और Fortuner का है जिसे लोग धड़लल्ले से खरीद रहे हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Innova Crysta और Fortuner का योगदान सबसे अधिक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा की गाडियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। भारत में टोयोटा की Innova Crysta और Fortuner को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। यही वजह है कि ये दोनों गाड़िया अधिक डिमांड में हैं और इनका वेटिंग पीरियड भी काफी अधिक है। हाइ डिमांड के कारण तो कई बार कंपनी ने कुछ वेरिएंट पर बुकिंग भी लेना बंद कर चुकी है। जिसे बाद में रिज्यूम कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोयोटा अप्रैल सेल्स रिपोर्ट 2023

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने पिछले महीने कुल 15,510 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 14,162 घरेलू यूनिट्स और अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,348 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। पिछले साल इसी महीने में, ओईएम ने घरेलू बाजार में 15,086 इकाइयां बेचीं लेकिन शून्य इकाइयों का निर्यात किया। कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले चार महीनों में 26% की घरेलू वृद्धि दर्ज की, जिसमें अधिकांश बिक्री फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा से आ रही है।

    Innova Crysta और Fortuner का योगदान सबसे अधिक

    कंपनी ने टोयोटा हिलक्स और इनोवा हाईक्रॉस की मजबूत मांग को भी बिक्री की गति का श्रेय दिया। इसमें कहा गया है कि CY 2023 की पहली तिमाही में 82% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर SUV सेगमेंट को लीड कर रही हैं।

    वेलफायर और कैमरी हाइब्रिड ने भी बिक्री संख्या में योगदान दिया। लेकिन Innova Crysta और Fortuner का योगदान सबसे अधिक है।

    Fortuner लवर्स को नया ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कंपनी इस मॉडल को आने वाले समय में नया अपडेट देने जा रही है। कयास लगाया जा रहा है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर को साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कई नई फीचर अपडेट होने की संभावनाएं हैं। नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर, इंटीरियर और पावरट्रेन में बड़े अपडेट किए जाएंगे।