पहले से कितनी एडवांस होगी Toyota Fortuner? क्या होंगे संभावित बदलाव, मिल सकते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
Upcoming SUV 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर से आगामी टैकोमा के साथ अपनी अंडरपिनिंग नई हाइब्रिड पावरट्रेन और तकनीक साझा करने की उम्मीद है। पिकअप का डिजाइन लैंड क्रूज 300 टुंड्रा पिकअप और सिकोइया से इंस्पायर्ड है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में Toyota Fortuner के चाहने वालों की एक लंबी कतार है। Fortuner लवर्स को नया ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कंपनी इस मॉडल को आने वाले समय में नया अपडेट देने जा रही है। अगर आप भी 2024 Toyota Fortuner के संभावित बदलावों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें।
2024 में आ सकी है ये पॉपुलर एसयूवी
कयास लगाया जा रहा है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर को साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कई नई फीचर अपडेट होने की संभावनाएं हैं। नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर, इंटीरियर और पावरट्रेन में बड़े अपडेट किए जाएंगे।
बदल सकती हैं इसकी डिजाइन?
कुछ समय पहले टोयोटा ने नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा टैकोमा पिकअप की टीजर तस्वीर शेयर की थी, उम्मीद की जा रही हैं कि 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर से आगामी टैकोमा के साथ अपनी अंडरपिनिंग, नई हाइब्रिड पावरट्रेन और तकनीक साझा करने की उम्मीद है। पिकअप का डिजाइन लैंड क्रूज 300, टुंड्रा पिकअप और सिकोइया से इंस्पायर्ड लगा।
एडवांस सेफ्टी फीचर्स?
रिपोर्ट्स की मानें तो नई फॉर्च्यूनर को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिल सकता है। यह एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर, ऑटोमैटिक पॉर्किंग एसिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल सकती है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील मौजूदा हाइड्रोलिक यूनिट की जगह ले सकता है।
इस वजह से लोगों के बीच में लोकप्रिय है ये कार
इंडियन मार्केट में लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर को इसके धांसू लुक,जबरदस्त रोड प्रजेंस और बहुत पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण पसंद करते हैं। इसके कारण ही इसकी ब्रिकी भी अधिक होती है। लुक के साथ इसकी कीमत भी काफी बढ़िया है।
भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 38.92 लाख रुपये से लेकर 60.86 लाख रुपये के बीच है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट्स में जिसमें 4×2 एमटी, 4×2 एटी, 4×4 एमटी, 4×4 एटी और लीजेंडर 4×2 एटी शामिल है। कि टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 6 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया गया था।
नोट: राज्यों के अनुसार, कीमतों में भिन्नता पाई जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।