अप्रैल 2023 में Toyota ने बेचीं 14,162 गाड़ियां, 6 फीसद की गिरावट दर्ज
Toyota Kirloskar sales Report April 2023 अप्रैल महीने में टोयोटा ने ठीक-ठाक बिक्री की। हालांकि पिछले साल की तुलना में ये 6 फीसद कम रहा है लेकिन अभी भी कंपनी की गाड़ियां हाई डिमांड पर हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सेल्स के मामले में अप्रैल महीना टोयोटा के लिए इतना खास नहीं रहा। कंपनी ने पिछले महीने अपनी सेल्स में 6 फीसद तक गिरावट दर्ज की है। हालांकि अभी भी टोयोटा की गाड़ियों का भारत में इतनी तगड़ी डिमांड है कि अभी इनोवा हाइक्रॉस, फार्च्यूनर जैसे गाड़ियों पर हाइ वेटिंग पीरियड है।
Toyota Kirloskar सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2023
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रह गई, जिसकी वजह महीने के दौरान एक हफ्ते का रखरखाव बंद होना है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 यूनिट्स की डिस्पैच की थी। ऑटोमेकर ने अप्रैल में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,348 यूनिट्स का निर्यात भी किया।
कंपनी का बयान
कंपनी ने कहा कि उसने परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए 24-28 अप्रैल 2023 तक एक सप्ताह का रखरखाव बंद कर दिया था।
2024 में आ सकी है ये पॉपुलर एसयूवी
कयास लगाया जा रहा है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर को साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कई नई फीचर अपडेट होने की संभावनाएं हैं। नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर, इंटीरियर और पावरट्रेन में बड़े अपडेट किए जाएंगे। पहले ये गाड़ी काफी ज्यादा एडवांस हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। बहुत से टोयोटा लवर्स सनरूफ की भी डिमांड कर रहे हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई अपडेट नहीं है।
कुछ समय पहले टोयोटा ने नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा टैकोमा पिकअप की टीजर तस्वीर शेयर की थी, उम्मीद की जा रही हैं कि 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर से आगामी टैकोमा के साथ अपनी अंडरपिनिंग, नई हाइब्रिड पावरट्रेन और तकनीक साझा करने की उम्मीद है। पिकअप का डिजाइन लैंड क्रूज 300, टुंड्रा पिकअप और सिकोइया से इंस्पायर्ड लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।