दिवाली की तरह जगमग है इन गाड़ियों का केबिन, शानदार Ambient Lighting से मिलता लग्जरी कार का फील
Cars With Ambient Lights कारों को बाहर से अंदर तक शानदार बनाने के लिए निर्माता रोज नए फीचर्स को अपने मॉडल्स में जोड़ रहे हैं। ऐसे में नए केबिन फीचर के रूप में एंबिएंट लाइटिंग को जोड़ा जा रहा है जो कि शानदार कार का फील देते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Cars With Ambient Lights: किसी कार के बाहरी लुक का जबरदस्त होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है इसके केबिन का शानदार होना। अक्सर हम मिड रेंज में वैसी गाड़ियों को देखते आयें हैं जिनमें लग्जरी फीचर्स को जोड़ा गया है। लेकिन इन दिनों बाजार में एक नया कॉन्सेप्ट चल रहा है, जिसके तहत कारों के केबिन में शानदार लाइटिंग दी जा रही है। इन लाइट्स को एंबिएंट लाइटिंग फीचर कहा गया है।
ये लाइट्स कार के अंदर किसी डिस्को की तरह फील देते हैं और बाहर से देखने पर बहुत ही शानदार दिखाई देते हैं। इसलिए आज हम आपको 5 ऐसी गाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनमें आपको शानदार एंबिएंट लाइटिंग दिखाई देती हैं।
किआ सेल्टोस (Kia Seltos)
किआ सेल्टोस ब्रांड की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कारों में से एक है। इसमें शानदार फीचर्स के साथ आपको एम्बिएंट लाइटिंग देखने को मिलती है। यह फीचर इसके HTK+ वेरिएंट पर मिलता है और कार को किसी क्लब जैसा फील देने के लिए लाइटिंग सिस्टम को म्यूजिक स्ट्रीमिंग के साथ सिंक किया गया है।
बता दें कि इसका 1.5-लीटर वाला 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 115PS की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.4-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 140PS की पावर के साथ 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये हैं।
एमजी हेक्टर (MG Hector)
इस लिस्ट में MG Hector का नाम भी आता है। एम्बिएंट लाइटिंग फीचर केवल इसके टॉप शार्प वेरिएंट में दी गई है। हेक्टर के केबिन में एम्बिएंट लाइट लेआउट दिए गए है और इसे 8 रंगों में लिया जा सकता है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प मिलता है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलता है।
हुंडई आई20 (Hyundai i20)
हुंडई आई20 हैचबैक में भी आपको इस फीचर का मजा मिलता है। हालांकि, इस फीचर को नई जनरेशन कार में जोड़ा गया है। इसमें ब्लू-थीम एंबियंट लाइटिंग सिस्टम पदिखने को मिलती है जो एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में मिलता है। इसकी कीमत 7.07 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।