Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Electric Scooters In India: ये हैं देश की 6 सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 08:42 AM (IST)

    Top Range Electric Scooters In India क्या आप रेंज एन्जॉयटी के कारण नई इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीद पा रहे हैं? आपके इसी चिंता को दूर करने के लिए इस खबर के माध्यम से बात करने जा रहे हैं उन 6 टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जो सिंगल चार्ज पर 200 से अधिक रेंज देती है। जिसमें ओला एथर और हीरो जैसे बड़े प्लेयर्स भी शामिल हैं।

    Hero Image
    Top 6 High Range electric scooter In india

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सरकारी प्रोत्साहनों, ईंधन की बढ़ती कीमतों और प्रौद्योगिकी में सुधार के कारण भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं देश में सबसे अधिक रेंज देने वाली टॉप 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simple One - 212 km

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर  ARAI-प्रमाणित रेंज 212 किमी है, जो इसे भारत में सबसे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। यह 4.8 kWh की बैटरी पैक से लैस है। इसकी अधिकतम गति 105 किमी प्रति घंटा है।

    Ola S1 Pro

    Ola S1 Pro में 3.97kWh लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया जाता है। Ola S1pro की टॉप स्पीड 116 किलो मीटर प्रति घंटे की है। जो कि बेस्ट इन सेग्मेंट हैं। वहीं ड्राइविंग रेंज की बात करें तो ये भारत में सिंगल चार्ज पर 181 km की धांसू ड्राइविंग रेंज देता है, जो इसे देशा का दूसरा सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाला ई-स्कूटर बनाता है।

    Hero Vida V1 Pro - 165 km

    हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro, फुल चार्ज पर 165 किमी की IDC रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तय की गई है। यह 3.94 kWh बैटरी पैक से लैस है।

    Okinawa Okhi-90 - 160 km

    ओकिनावा ओखी-90 की ARAI-प्रमाणित रेंज 160 किमी है। यह 3.08 kWh की बैटरी द्वारा संचालित है और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी ने हाल ही में बेहतर बैटरी और फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।

    Okaya Faast F4- 160 km

    ओकाया फास्ट F4 बैटरी 160 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह 4.4kWh (2*2.2kWh) डुअल बैटरी द्वारा संचालित है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। इसमें तीन राइड मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट भी मिलते हैं। स्कूटर थर्मल रनवे से 5 मिनट पहले सवार को सचेत करने के लिए वाहन एक सुरक्षा बजर से सुसज्जित है। बैटरियां लिथियम-आयन की एलएफपी संरचना का उपयोग करती हैं, जो फास्ट एफ4 को चलाने के लिए अधिक सुरक्षित बनाती है और मजबूत आईपी67 वॉटरप्रूफ और धूल प्रतिरोधी बैटरी से सुसज्जित है।

    Ather 450X - 146 km

    एथर 450X 146 किमी की प्रमाणित रेंज के साथ आता है और यह 3.7 kWh बैटरी द्वारा संचालित है। इसकी अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा हो सकती है। कंपनी जल्द ही मॉडल का अधिक किफायती वेरिएंट 450S लॉन्च करेगी।