लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ Simple One electric scooter, जानें कीमत से लेकर रेंज तक की सारी डिटेल
इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें इको डैश राइड और सोनिक मोड शामिल हैं। स्पेस के मामले में भी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी है। इसमें आपको 30 लीटर का स्टोरेज कैप्सिटी मिल जाएगा। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिंपल वन ने अपने पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स अन्य डिटेल्स के बारे में।
मिलेंगे ये कलर ऑप्शन
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू और ग्रेस व्हाइट शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स जैसे नए कलर ऑप्शन को जोड़ा गया है।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ, एलईडी लाइटिंग, एंड्रॉइड ओएस, क्लाउड कनेक्टिविटी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर कई राइडिंग मोड्स की पेशकश करेगा, जैसे कि इको, डैश, राइड और सोनिक। स्पेस के मामले में भी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी है। इसमें आपको 30 लीटर का स्टोरेज कैप्सिटी मिल जाएगा। जिससे एक बेहतरीन राइडिंग कॉन्फिडेंस मिलता है।
सिंगल चार्ज पर कितना रेंज?
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh ली-आयन डुअल-बैटरी पैक दिया गया है। जिसे 750 वॉट के होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज पर 212 किमी की रेंज देने में सक्षम है। यह ईवी को 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को देगी टक्कर
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय इंडियन मार्केट में पहले से उपलब्ध Ola S1 Pro, Ather 450X, Vida V1, और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।