Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simple One electric scooter कल होगा लॉन्च, Ola और Ather को मिलेगी टक्कर

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर पहली बार अगस्त 2021 में प्रदर्शित किया गया था। डेढ़ साल पहले पेश किया गया ये स्कूटर आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली सहित FAME II सब्सिडी) कीमत पर बेचेगी। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 22 May 2023 01:31 PM (IST)
    Hero Image
    Simple One electric scooter will be launched tomorrow

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ रही है। इसी कड़ी में बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी कल यानी 23 मई को भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिंपल वन के रूप में जाना जाने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पहली बार अगस्त 2021 में प्रदर्शित किया गया था। डेढ़ साल पहले पेश किया गया ये स्कूटर आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कैसा होने वाला है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simple ONE electric scooter में क्या होगा खास?

    कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह अपने इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली सहित FAME II सब्सिडी) कीमत पर बेचेगी। हालांकि, दो महीने पहले एक एक्सक्लूसिव स्कूप में खुलासा किया गया था कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। यह अभी तय नहीं किया गया है कि मूल्य वृद्धि के बाद सिंपल वन कितना महंगा होगा। लॉन्च होने के बाद सिंपल एनर्जी ई-स्कूटर भारतीय बाजार में एथर 450, ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब जैसे अन्य समान कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा।

    Simple ONE electric scooter कितना शक्तिशाली?

    सिंपल वन स्कूटर 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा, जो 72 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगा। इसमें एक 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी होगी जो एक बार चार्ज करने पर 236 किमी (IDC) की दावा की गई रेंज पेश करेगी। बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी का दावा है कि ये ई-स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा होने वाली है।

    Simple ONE electric scooter की फीचर और वारंटी डिटेल

    आपको बता दें कि सिंपल वन अपने प्रतिस्पर्धियों की तरह कनेक्टेड-टेक के साथ पूरी तरह से अनुकूलन योग्य टीएफटी डिजिटल डैशबोर्ड से सुसज्जित होगा। इसमें एक एलईडी हेडलाइट, 30 लीटर का बूट स्पेस और 12 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलने की संभावना है। सिंपल एनर्जी का कहना है कि वह अपने इस इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी और चार्जर पर तीन साल तक की वारंटी ऑफर करेगी।