Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राहक 11 महीनों से कर रहे इंतजार, कल से 12 शहरों में टेस्ट राइड शुरू

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 04:46 PM (IST)

    इसमें आपको चार राइड्स मोड मिल जाएंगे और Sonic मोड में स्कूटर 0 से 40 की स्पीड 2.77 सेकेंड में पकड़ लेती जो इंडस्ट्री में किसी भी ई-स्कूटर के लिए बेस्ट माना जाता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी है।

    Hero Image
    इन 12 शहरों में कल से शुरू होगी टेस्ट राइड

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी ने पिछले साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस के दौरान अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को पेश किया गया था, जहां इसकी बुकिंग अमाउंट 1947 रुपये रखी गई है। सिंपल वन की कीमत 1 लाख 10 हजार (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी को पिछले 11 महीने में 60 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। लेकिन कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी या टेस्ट ड्राइव करने में असफल रही। हालांकि, कस्टमर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी लंबे इंतजार के बाद कल यानी 20 जुलाई से 12 शहरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव शुरू कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 12 शहरों में कल से शुरू होगी टेस्ट राइड

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

    इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है, जिसमें आपको इनबिल्ड नेविगेशन और डॉक्यूमेंट्स रखने की सुविधा मिल जाती है। यह स्कूटर के फ्रंट, रियर और इंडिकेटर एलईडी लाइट से लैस है। सिंपल वन का वजन 115 किलो है और इसका व्हील बेस 1300 मीमी से अधिक है।

    सिंपल वन बैटरी पैक और रेंज

    सिंपल वन इस समय भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो सिंगल चार्ज पर 240 किमी रेंज देने का दावा करती है। इसमें 4.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो दो हिस्सों में बटा हुआ है। 1.6 kWh का स्वैपबल बैटरी पैक सीट के रखा गया है, जिसे आप सुविधा अनुसार निकाल कर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। बाकि बचे बैटरी बिना स्वैपबल है, जो स्कूटर के फ्लोर बोर्ड के नीचे फिक्स्ड है।

    इसमें 8.6 kWh का मोटर दिया गया है, जो 72 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको चार राइड्स मोड मिल जाएंगे और Sonic मोड में स्कूटर 0 से 40 की स्पीड 2.77 सेकेंड में पकड़ लेती, जो इंडस्ट्री में किसी भी ई-स्कूटर के लिए बेस्ट माना जाता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी है।