Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simple One Vs Ola S1 Pro दोनों में कौन अधिक दमदार और क्या कुछ खास, यहां पढ़ें तुलना

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 10:01 AM (IST)

    Simple One Vs Ola S1 Proसिंपल वन की बैटरी को 3 घंटे और 47 मिनट में चार्ज किया जा सकता है Ola S1 Pro की बात करें तो इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।इसके साथ ही सिंपल वन में बड़ा टीएफटी डैश टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स रियर मोनोशॉक यूनिट फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइटिंग मिलती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Simple One Vs Ola S1 Pro see comparison here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी एक से बढ़कर एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। जब भी बात ईवी की आए ओला तो रहती ही आगे हैं इसलिए आज हम Simple One Vs Ola S1 Pro के बीच तुलना लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं दोनों में क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simple One Vs Ola S1 Pro डिजाइन

    सिंपल वन के डिजाइन को अगर आप झटके से देखेंगे तो एथर 450 समझने लगेगे। आपको इसका डिजाइन एथर 450 के समान लगता है। इस ईवी की हेडलाइट  काफी दमदार लगती है। इसमें इसका फ्रंट लुक काफी शानदार है। ओला एस1 प्रो की बात करें तो इसमें गोल और कई कलर ऑप्शन के साथ हेडलैंप मिलता है।

    Simple One Vs Ola S1 Pro बैटरी

    आपको बता दें, सिंपल वन में 5 kWh लिथियम-आयन डुअल बैटरी पैक मिलता है, जो एक हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है। दूसरी ओर , ओला एस1 प्रो में नॉन-रिमूवेबल 4 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाता है।

    Simple One Vs Ola S1 Pro स्पीड

    सिंपल वन 6% एसओसी के साथ 212 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करता है और 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। जबकि ओला एस1 प्रो 181 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करता है और 2.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

    Simple One Vs Ola S1 Pro टॉप स्पीड

    आपको बता दें, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों ने इलेक्ट्रिक की ओर रुख किया है। इसमें सबसे खास ये भी है इसकी स्पीड काफी दमदार होती है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है, जबकि ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है। ।

    Simple One Vs Ola S1 Pro चार्जिंग समय

    सिंपल वन की बैटरी को 3 घंटे और 47 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि  सामान्य  बैटरी को 2 घंटे और 7 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। Ola S1 Pro की बात करें तो इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। इसके साथ ही सिंपल वन में बड़ा टीएफटी डैश, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइटिंग मिलती है। ओला एस 1 प्रो में पार्टी मोड, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग और फ्रंट सस्पेंशन के साथ एक बड़ा टीएफटी डैश मिलता है।

    Simple One Vs Ola S1 Pro पावर

    सिंपल वन एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो 6 एचपी पावर और 72 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जबकि ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक मोटर 7.3 एचपी पावर और 58 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

    Simple One Vs Ola S1 Pro कीमत

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये और सुपर ईवी वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपये है। आपको बता दें, 1.25 लाख रुपये की कीमत वाला ओला एस1 प्रो सिंपल वन की तुलना में एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये सभी कीमतें एक्स -शोरूम है।