Move to Jagran APP

भारत में मौजूद 5 Convertible कारें, इनमें सवारी है आम आदमी का सपना

Top 5 convertible car in india ये हैं भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध पांच कन्वर्टिबल कारें जानें कौन सी आपके लिए रहेगी बेस्ट

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 01:49 PM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 01:49 PM (IST)
भारत में मौजूद 5 Convertible कारें, इनमें सवारी है आम आदमी का सपना
भारत में मौजूद 5 Convertible कारें, इनमें सवारी है आम आदमी का सपना

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां अपनी एक से बढकर एक शानदार कारों बेचती हैं। आज हम आपको भारत में बिकने वाली पांच Convertible या पूरी छत खुलने वाले कारों के बारे में बता रहे हैं। देश का ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया में सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यहां BMW, Audi और Mercedes Benz जैसी कार निर्माता कंपनियां अपनी Convertible कारें पेश करती हैं।

loksabha election banner

Mini Cooper Convertible

इंजन और पावर की बात की जाए तो Mini Cooper Convertible में 1998 cc का इंजन दिया गया है जो कि 192 hp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो मिनी कूपर कन्वर्टिबल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,830,000 रुपये है।

Audi A3 cabriolet

इंजन और पावर की बात की जाए तो Audi A3 cabriolet के पेट्रोल वेरिएंट में 1395 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार (पेट्रोल वेरिएंट) महज 8.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। डीजल वेरिएंट में 1395 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 143 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार (डीजल वेरिएंट) महज 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो ऑडी ए3 कैब्रियोलेट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 50 लाख रुपये है।

Land Rover Range Rover Evoque

इंजन और पावर की बात की जाए तो Land Rover Range Rover Evoque में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 177 kW की पावर और 340 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार (पेट्रोल वेरिएंट) महज 7.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो लैंड रोवर रेंज रोवर इवॉक कन्वर्टिबल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69.53 लाख रुपये है।

Mercedes Benz C Class cabriolet

इंजन और पावर की बात की जाए तो Mercedes Benz C Class cabriolet में 1991 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 258 hp की पावर और Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 6.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज सी क्लास कैब्रियोलेट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65,25,000 रुपये है।

BMW Z4 Roadster

इंजन और पावर की बात की जाए तो BMW Z4 Roadster में 2998 cc का इंजन दिया गया है जो कि 340 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू जेड4 रोडस्टर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,490,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar कमाई में ही नहीं बल्कि कार कलेक्शन में भी सभी स्टार्स को देते हैं मात

https://www.jagran.com/automobile/latest-news-highest-paid-actor-akshay-kumar-car-collection-19561055.html

यह भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक कारें, यहां जानें कौन सी आपके लिए बैठेगी फिट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.