भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी बेचे जाते हैं ये पॉपुलर कार मॉडल, लिस्ट में Scorpio N और Fortuner का नाम शामिल
हम आपको कुछ ऐसे कार मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भी बेचे जाते हैं। लिस्ट में Mahindra Scorpio-N Kia Seltos और Toyota Fortuner जैसी कारों के नाम शामिल हैं। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में ऑटोमोबाइल बाजार काफी बड़ा है। भारत में बिकने वाले विभिन्न कार मॉडल केवल घरेलू बाजार ही नहीं, बल्कि विदेशी मार्केट में भी अपनी पहचान कामय किए हुए हैं। हम अपने इस लेख में कुछ ऐसे ही कार मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भी बेचे जाते हैं। हमारी लिस्ट में Mahindra Scorpio-N, Kia Seltos और Toyota Fortuner जैसी कारों के नाम शामिल हैं। आइए इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।
Mahindra Scorpio N
Mahindra ऑस्ट्रेलिया में अपनी SUVs की रिटेल सेल करने वाली एकमात्र भारतीय कार निर्माता कंपनी है। नई Mahindra Scorpio N वहां के बाजार के लिए नवीनतम एसयूवी है और इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत 41,990 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 23.01 लाख रुपये है।
Suzuki Swift
भारत में सुजुकी स्विफ्ट एक ऑल-राउंडर हैचबैक काम करती है। देश में ये खूब पॉपुलर है। मारुति अपनी स्विफ्ट को ऑस्ट्रेलिया में टॉप-ट्रिम, नो-टर्बो वेरिएंट में बेचती है। ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत 24,490 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 13.42 लाख रुपये है।
Suzuki Baleno
बलेनो प्रीमियम हैचबैक को सुजुकी ब्रांड के तहत ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भी पेश किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया में कंपनी बलेनो के टॉप ट्रिम को 28,930 AUD यानी 15.84 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत पर बेचती है।
Kia Seltos
भारतीय बाजारों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली Kia Seltos को ऑस्ट्रेलिया में भी सफलता मिली है। कोरियन कंपनी अपनी इस कार ऑस्ट्रेलिया में 31,690 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की यानी 17.36 लाख रुपये की शुरुआती ऑन रोड कीमत पर बेचती है।
Toyota Fortuner
भारत की एक और लोकप्रिय एसयूवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर को ऑस्ट्रेलिया में भी बेचा जाता है। इसकी कीमतें 49,965 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 27.37 लाख रुपये से लेकर AUD 62,945 यानी 34.48 लाख रुपये के बीच होती हैं। मजे की बात ये है कि Toyota Fortuner को भारत में मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में कम कीमत पर बेचा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।