Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लाख 20 हजार रुपये में घर ले आएं Maruti Suzuki Swift, चेक करें कहां क्या है डील

    अगर आपको Swift अधिक पसंद है और आप इसे किसी कारण खरीद नहीं पा रहे हैं लेकिन सेकेंड हैंड कार खरीदने जितना बजट आपके पास है तो आज हम आपके लिए सेकंड हैंड Swift की जानकारी लेकर आए हैं।(जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 05 Mar 2023 07:53 AM (IST)
    Hero Image
    buy second hand Maruti Suzuki swift under 2 lakh

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Swift का क्रेज लॉन्चिंग के बाद भी कम नहीं हुआ। कई लोगों की पसंदीदा कार में से एक Swift रही है। मगर बजट के कारण बहुत से लोग अपने लिए एक नई Swift को खरीद नहीं पाते हैं। क्या आप अपने लिए सेकंड हैं Swift खरीदना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कहां से इस कार को खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swift ZXI

    मारुति सुजुकी Swift  ZXI, मारुति स्विफ्ट लाइनअप में पेट्रोल वेरिएंट है और इसकी कीमत 7.56 लाख रुपये है। ये 22.38 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई मैनुअल ट्रैंस्मिशन में आती है और इसमें 6 कलर ऑप्शन पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मेटैलिक सिल्वर ग्रे, पर्ल आर्कटिक वाइट, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फायर रेड मिलते हैं।

    Swift VDI

    Swift VDI लाइनअप में टॉप मॉडल है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.98 लाख रुपये है। ये 28.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। मारुति स्विफ्ट वीडीआई मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और इसमें 6 कलर ऑप्शन - Pearl Metallic Midnight Blue, Metallic Magma Grey, Metallic Silky Silver, Solid Fire Red, Pearl Metallic Lucent Orange और Pearl Arctic White मिलता है।

    Swift LXI

    Swift LXI भारतीय बाजार में ये पेट्रोल वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये है। यह 22.38 किमी प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देती है। मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई मैनुअल ट्रैंस्मिशन में आती है और इसमें भी आपको 6 कलर ऑप्शन- पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मेटैलिक सिल्वर ग्रे, पर्ल आर्कटिक वाइट, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फायर रेड मिलता है।

    Swift ZXI गुरूग्राम में ब्रिकी के लिए उपलब्ध

    अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो गुरुग्राम में ये ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 76242 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को आप मात्र 1लाख 25 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये कार 2009 की है।

    आपके लिए गुरुग्राम में ही ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। अब तक ये कुल 128199 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये कार भी 2009 की है। ये पेट्रोल से चलती है। आप अब इस कार को मात्र 1 लाख 35 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

    Swift VDI

    ये कार ब्रिकी के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है। वहीं ये कार 2009 की है। अब तक ये पेट्रोल से चलने वाली कार 79331 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

    Swift LXI

    नई दिल्ली में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 111440 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

    Swift LXI

    फरीदाबाद में भी एक और कार आपको मिल जाएगी। इस कार का मॉडल 2010  का है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 129 909 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 1 लाख 55 हजार रुपये तक खरीद सकते हैं।

    नोट: ऊपर बताई गई जानकारी Truevalue वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।