Scorpio-N की डिलीवरी मिली तो झूमकर डांस करने लगा ये परिवार, आनंद महिंद्रा ने कही दिल छू लेने वाली बात
यह वीडियो बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया में इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 15 लाख लोगों तक यह वीडियो पहुंच गया और हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई गाड़ी खरीदना किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एक सपना है, जब भी यह परिवार कोई नई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो उसको बहुत ही दिल की गहराइयों से सेलिब्रेट करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार स्कॉर्पियन-एन की डिलीवरी लेने के लिए शोरूम पहुंचा है और वहां पूरा परिवार एक फिल्मी गानों पर झूमते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो जब आनंद महिंद्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कही दी, जानिए क्या है पूरा मामला।
This is the real reward and joy of working in the Indian auto industry… https://t.co/ormA7i8sQq
— anand mahindra (@anandmahindra) May 19, 2023
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो का रिप्लाई किया है, जिसमें स्कॉर्पियन की डिलीवरी लेने वाले परिवार जम के ठुमका लगा रहे हैं। यह वीडियो बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया में इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 15 लाख लोगों तक यह वीडियो पहुंच गया और हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
स्कॉर्पियो-एन की दीवानगी
यह वीडियो देखने के बाद इतना तो तय है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए गाड़ी का क्या मायने हैं और यह वीडियो यह भी दर्शाता है कि महिंद्रा स्कार्पियो -एन के दीवाने कैसे हैं। यह वही गाड़ी है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। बुकिंग शुरू होने के महज 30 मिनट के भीतर स्कॉर्पियो एन को 1 लाख से अधिक लोगों ने बुक कर लिया था।
आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बड़ी बात
वीडियो को कैप्शन देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि 'ये है भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में काम करने का असली इनाम और खुशी'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।