Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    April 2025 में लॉन्‍च हो सकती हैं ये पांच कार, लिस्‍ट में Maruti से लेकर MG तक हैं शामिल

    April 2025 Car Launches भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2025 के दौरान कई बेहतरीन फीचर्स और सेगमेंट में अलग अलग कारों को लॉन्‍च किया जा सकता है। किस सेगमेंट में किस गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी अप्रैल महीने में की जा रही है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 30 Mar 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल 2025 में किस सेगमेंट में किस गाड़ी को किया जाएगा लॉन्‍च। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हर महीने लाखों यूनिट्स कारों की बिक्री होती है। निर्माताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में अलग अलग फीचर्स, तकनीक और कीमत पर इन कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2025 के दौरान किस सेगमेंट में किस तरह की कार को लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के समय इनकी क्‍या कीमत हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite CNG

    जापानी वाहन निर्माता निसान की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में मैग्‍नाइट की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस एसयूवी के सीएनजी वर्जन को अप्रैल 2025 में लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी निसान की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को डीलरशिप स्‍तर पर सीएनजी किट के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। पेट्रोल वर्जन के मुकाबले सीएनजी वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत में 70 से 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

    Volkswagen Tiguan R Line

    फॉक्‍सवैगन की ओर से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में तिगुआन के आर-लाइन वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के लिए हाल में ही बुकिंग को भी शुरू किया गया है। सामान्‍य तिगुआन के मुकाबले आर-लाइन में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। साथ ही इसमें कई बदलाव भी किए जाएंगे। 14 अप्रैल 2025 को इसे औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

    MG Cyberster

    ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से अप्रैल 2025 में साइबरस्‍टर को लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि अप्रैल के आखिर में इस इलेक्ट्रिक रोडस्‍टर को लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के समय इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 75 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

    MG M9

    एमजी की ओर से साइबरस्‍टर के साथ ही एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी को भी अप्रैल 2025 में लॉन्‍च किया जा सकता है। यह एमपीवी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्‍च की जाएगी। इन दोनों ही कारों को एमजी की ओर से जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो में पेश किया जा चुका है।

    Maruti E Vitara

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से भी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ई-विटारा को अप्रैल महीने में लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी मारुति की ओर से इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन इस एसयूवी को जनवरी 2025 में ऑटो एक्‍सपो में पेश किया जा चुका है। जिसके बाद से ही इसके लॉन्‍च का इंतजार किया जा रहा है।