Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान की सांभर लेक पर MG Cyberster ने बनाया रिकॉर्ड, 3.2 सेकेंड में हासिल की 0-100 KMPH की रफ्तार

    MG Cyberster EV record ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई रोडस्‍टर के तौर पर MG Cyberster को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले ही इस गाड़ी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। किस तरह के रिकॉर्ड को MG Cyberster की ओर से बनाया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 20 Feb 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    MG Cyberster ने लॉन्‍च से पहले बना दिया नया रिकॉर्ड।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में जल्‍द ही ब्रिटिश निर्माता MG मोटर्स की ओर से MG Cyberster को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले ही इस गाड़ी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। किस तरह के रिकॉर्ड को साइबरस्‍टर ने बनाया है। भारतीय बाजार में इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Cyberster ने बनाया नया रिकॉर्ड

    MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई गाड़ी के तौर पर MG Cyberster को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की इस गाड़ी ने अपने लॉन्‍च से पहले ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सत्‍यापित भी किया है।

    क्‍या बना रिकॉर्ड

    कंपनी की इस रोडस्‍टर को राजस्‍थान के सांभर लेक (Sambhar Lake MG test) पर चलाया गया। इस दौरान इस गाड़ी ने 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड को सिर्फ 3.2 सेकेंड में ही हासिल (MG Cyberster speed record) कर लिया। जिसके बाद ईवी ने सांभर लेक पर सबसे तेज रफ्तार कार होने का रिकॉर्ड बनाया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से इसमें 10.25 इंच का वर्चुअल क्‍लस्‍टर, सात इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, सात इंच की ड्राइवर टचस्‍क्रीन को दिया गया है। इसके अलावा इसमें बोस का साउंड सिस्‍टम, वाई शेप स्‍पोर्ट्स सीट, 19 और 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, फुली इलेक्‍ट्रिक हुड, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

    कितनी दमदार बैटरी-मोटर और रेंज

    JSW MG Cyberster Electric Super Car में कंपनी की ओर से दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 507 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। बैटरी को 144 kW फास्‍ट चार्जर से 38 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 375 किलोवाट की पावर और 725 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें रियर व्‍हील ड्राइव और ऑल व्‍हील ड्राइव का विकल्‍प भी दिया गया है।

    कब होगी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से जनवरी में Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में 17 जनवरी को MG Cyberster EV को पेश कर दिया था। जिसके बाद इसके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया था। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस गाड़ी को March 2025 में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इस गाड़ी को प्रीमियम डीलरशिप MG Select पर बिक्री के लिए मार्च-अप्रैल से उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    एमजी की ओर से लॉन्‍च के समय ही इस गाड़ी की कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे 70 से 80 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।