Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 Sedans August 2023: पिछले महीने इन सेडान कारों का रहा जलवा, देखिए टॉप-10 की लिस्ट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 10:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki Dzire ने सेडान बिक्री चार्ट के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है क्योंकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 11868 यूनिट के मुकाबले इसकी 13293 यूनिट बेची गईं जो कि 12 प्रतिशत की सकारात्मक मात्रा में वृद्धि के साथ थी। वहीं टोयोटा कैमरी हाइब्रिड भी अगस्त 2023 में 181 यूनिट बिक्री के साथ टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हो गई।

    Hero Image
    अगस्त 2023 में सेडान कारों की भी अच्छी बिक्री हुई है।

     नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लगातार बढ़ रही एसयूवी कारों की लोकप्रियता के बीच सेडान भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। पिछले महीने, मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान Maruti Suzuki Dzire ने बिक्री की लिस्ट में सबसे पहला स्थान हासिल किया है। अपने इस लेख में हम अगस्त 2023 की टॉप-10 सेडान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, पूरी लिस्ट देख लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Dzire रही नंबर-1

    डिजायर ने सेडान बिक्री चार्ट के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है, क्योंकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 11,868 यूनिट के मुकाबले इसकी 13,293 यूनिट बेची गईं, जो कि 12 प्रतिशत की सकारात्मक मात्रा में वृद्धि के साथ थी। हुंडई ऑरा पिछले महीने कुल 4,892 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही। Hyundai Aura ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4,378 यूनिट की तुलना में, साल-दर-साल बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

    Honda Amaze और Hyundai Verna का रहा अच्छा प्रदर्शन

    होंडा अमेज 4 प्रतिशत की मात्रा वृद्धि के साथ अगस्त 2022 में 3,418 यूनिट की तुलना में कुल 3,564 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं, टाटा टिगोर 3,486 यूनिट के मुकाबले 2,947 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही।

    इससे सालाना आधार पर वॉल्यूम में 15 फीसदी की गिरावट आई है। नई पीढ़ी की हुंडई वर्ना 2,576 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही। जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 1,734 यूनिट की बिक्री 49 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ हुई थी। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान थी और लॉन्च के बाद से ही इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है।

    VW Virtus से लेकर Toyota Camry की हुई इतनी सेल

    लिस्ट के दूसरे भाग में VW Virtus की 2,140 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 873 यूनिट की बिक्री में सालाना आधार पर 145 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। स्कोडा स्लाविया अगस्त 2022 में 1,941 यूनिट की तुलना में कुल 1,657 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर थी, जिसमें सालाना आधार पर 57 प्रतिशत की गिरावट आई है। मारुति सुजुकी सियाज कुल 849 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही। वहीं, टोयोटा कैमरी हाइब्रिड भी अगस्त 2023 में 181 यूनिट बिक्री के साथ टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हो गई।