Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen की कार खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है लाखों की छूट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 08:30 AM (IST)

    Volkswagen discounts offers Virtus and Taigun फिलहाल Volkswagen Virtus को 5000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस। वहीं 40000 से छूट केवल सेडान के जीटी वेरिएंट पर लागू हैं। इसके साथ ही एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें ये ऑफर 31 अगस्त 2023 तक सीमित है।

    Hero Image
    Volkswagen की कार खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है लाखों की छूट

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप त्यौहार आने से पहले ही अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए Volkswagen कंपनी एक शानदार ऑफर लेकर आ रही है। इसमें  Virtus और Taigun पर लगभग  कुछ चुनिंदा डीलर 1.60 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं। इसके साथ ही एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये ऑफर 31 अगस्त 2023 तक सीमित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    August 2023 Volkswagen Taigun पर छूट

    Volkswagen की प्रीमियम एसयूवी, Taigun पर कंपनी 1.60 लाख रुपये तक की बंपर छूट दे रही है। इसमें नकद छूट 1 लाख रुपये तक की शामिल है। इसके साथ ही 60 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ये बीएस 6 चरण 2 पावरट्रेन  से लैस है। इसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।

    Volkswagen Virtus डिस्काउंट अगस्त 2023

    फिलहाल Volkswagen Virtus को 5000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस। वहीं 40,000 से  छूट केवल सेडान के जीटी वेरिएंट पर लागू हैं। Volkswagen Virtus दो पेट्रोल इंजन - 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल में आती है।

    Volkswagen Taigun

    आपको बता दें, Volkswagen Taigun में अब 1.0l TSI डायनामिक लाइन के हाईलाइन वेरिएंट पर ऑटो हेड लाइट्स और ऑटो कमिंग/लीविंग होम लाइट्स मिलती हैं। इसमें 1.5l TSI परफॉरमेंस लाइन के GT वेरिएंट में वर्टस की फीचर लिस्ट को भी जोड़ा गया है। इसके सभी वेरिएंट में रियर फॉग लैप भी प्रदान करता है। इन सभी और बढ़ती इनपुट लागत के कारण कंपनी ने हाल के दिनों में इसकी कीमत में बढ़ोतरी की है।

    Volkswagen GT Plus trim

    वोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस ट्रिम छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली की कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत)है । इसके साथ ही, जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ने Taigun को कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जीटी ऑटोमैटिक और जीटी प्लस मैनुअल - जिनकी कीमत 16.89 लाख रुपये और 17.79 लाख रुपये है।