Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 10 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आती हैं ये दमदार कारें, फैमिली के लिए बेस्ट

    कंपनी इस महीने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) के कीमतों की घोषणा घरेलू बाजार में करने वाली है। इस कार में Toyota Urban Cruiser Hyryder के समान्य ही कई फीचर्स है। यह ग्लोबल सी प्लेटफार्म बनाई गई है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 07:04 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय बाजार में धूम मचाने आने वाली है ये धांसू गाड़ियां

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में काफी तेजी से एक से एक कारें लॉन्च होने वाली है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतर कार करीद सकते है। वहीं आपको बता दें इन कारों की कीमत मात्र 10 से 18 लाख के बीच ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    Toyota Urban Cruiser Hyryder मिड साइज एसयूवी की शुरूआती कीमत 15.11 लाख रुपये है। इसे 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड और 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ लाया गया है। वहीं नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर (Urban Cruiser Hyryder) बिल्कुल मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पर आधारित है, कंपनी से आने वाले महीने में नई बदलाव के साथ लॉन्च करने वाली है।  यह 1.5-लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो 105 PS अधिकतम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ भी जोड़ा जाएगा।

    Honda Electric Scooter: भारतीय बाजार में जल्द ही कदम रखने वाला है होंडा का ये शानदार स्कूटर, जानें क्या कुछ होगा खास

    www.jagran.com/automobile/latest-news-honda-electric-scooter-is-going-to-enter-the-indian-market-soon-23077217.html

    भारतीय बाजार में 30 सितंबर को कदम रखेगी Mercedes-Benz EQS 580, जानें फीचर्स

    www.jagran.com/automobile/latest-news-mercedes-benz-eqs-580-to-enter-indian-market-on-september30-23076996.html

    Maruti Grand Vitara

    कंपनी इस महीने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के कीमतों की घोषणा घरेलू बाजार में करने वाली है। इसकी कीमत 9.35 लाख रुपये 19 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच हो सकती है। इस कार में Toyota Urban Cruiser Hyryder के समान्य ही कई फीचर्स है। यह ग्लोबल सी प्लेटफार्म बनाई गई है। इसके साथ ही हाइब्रिड एसयूवी ये दावा करती है कि इसकी रेंज 28 kmpl के करीब है और यह AWD कॉन्फ़िगरेशन में पेश की जाएगाी।

    Next-Gen Hyundai Verna

    Hyundai ने नेक्स्ट-जनरेशन Verna की हाल के दिनों में टेस्टिंग शुरू कर दी है।  इसे ये संभव है कि कंपनी इसे अगले साल तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। मिडसाइज़ सेडान का डिज़ाइन नई एलांट्रा और वैश्विक सोनाटा के समान्य ही हो सकती है। कंपनी अपनी इस कार के इंटीरियर को भी काफी बेहतर तरीके से डिजाइन कर सकती है, इसमें बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। यह ADAS सहित नई सुविधा के साथ आएगी।