Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Electric Scooter: भारतीय बाजार में जल्द ही कदम रखने वाला है होंडा का ये शानदार स्कूटर, जानें क्या कुछ होगा खास

    Honda Electric Scooter होंडा ने बैटरी -स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) से हाथ मिलाया है।लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का लुक मैक्सी-स्कूटर के सामान्य ही हो सकता है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2022 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    Scooter:भारतीय बाजार में जल्द ही कदम रखने वाला है होंडा का ये शानदार स्कूटर

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं ये स्कूटर देश में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा से काफी कम कीमत में आ सकता है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य इस दशक के अंत तक एक मिलियन ईवी बेचने का है। वही इस वाले मॉडल पर अभी काम लगातार चल ही रहा है। आपको बता दें ईवी का बाजार 2030 तक लगभग 30 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगा इसके साथ ही होंडा आने वाले समय में और नए मॉडल लाने के इरादे में भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में 30 सितंबर को कदम रखेगी Mercedes-Benz EQS 580, जानें फीचर्स

    www.jagran.com/automobile/latest-news-mercedes-benz-eqs-580-to-enter-indian-market-on-september30-23076996.html

    Tata Motors का लक्ष्य साल के अंत तक करेगी 50,000 हजार से अधिक ईवी की सेल, जानें डिटेल्स

    www.jagran.com/automobile/latest-news-tata-motors-aims-to-sell-more-than-50-thousand-evs-by-the-end-of-the-year-see-all-details-here-23076841.html

    कंपनी बैटरी -स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करेगी

    कंपनी स्वाइपेबल बैटरी का समाधान भी तेजी से करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपने ब्रांड को काफी तेजी से बढ़ाने के लिए कई श्रृंखला भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। अपने घरेलू ब्रिकी पर भी ध्यान दे रही है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटे की होगी। लेकिन इसकी कीमत आईसी-इंजन वाले एक्टिवा से कम कीमत की रहेगी।

    आधिकारिक 2023-24 तक होगी लॉन्च

    आपको बता दें इसके बेस एक्टिवा की कीमत 72,000 हजार रुपये है। कंपनी इसका आधिकारिक लॉन्च 2023-24 में कर सकती है। क्योंकि कंपनी उवनग्राहको की तलाश कर रही है जो वैकल्पिक माध्यमिक विकल्प की तलाश में है। वहीं होंडा ने बैटरी -स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) से हाथ मिलाया है।

    फीचर्स

    लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का लुक मैक्सी-स्कूटर के सामान्य ही हो सकता है। इसके साथ ही इसमें फीचर्स के रूप में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट के साथ अंडरबोन फ्रेम पर इसे बनाया गया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड एक्टिवा की तरह ही इसमें सिल्वर ग्रैब रेल को रखा जा सकता है।