Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद किफायती कीमत में आती हैं ये टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस कारें, परफॉर्मेंस में भी कमाल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 05:21 PM (IST)

    निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निसान मैग्नाइट आती है इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम की टॉर्क जेनरेट करती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹809000 एक्स शोरूम है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    दमदार इंजन से लैस हैं ये किफायती पेट्रोल कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी किफायती कीमत में पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस कार या फिर SUV खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि, इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं महिंद्रा से लेकर हुंडई की उन कारों के बारे में जिसमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा नेक्सॉन

    टाटा नेक्सॉन किफायती कीमत में आने वाली कार है, जिसमें टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹770000 एक्स शोरूम है। इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर थ्री- सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120 पीएस की मैक्सिमम पावर पर 170 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है।

    निसान मैग्नाइट

    निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निसान मैग्नाइट आती है इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम की टॉर्क जेनरेट करती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹809000 एक्स शोरूम है।

    सिट्रान सी-3

    सिट्रान सी-3 देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार की शुरूआती कीमत ₹825000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका इंजन 110ps और 190Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    महिंद्रा एक्सयूवी 300

    महिंद्रा एक्सयूवी 300 में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 110ps पर 200 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹841000 एक्स शोरूम है।

    हुंडई i20

    हुंडई i20 भी इसी लिस्ट में आती है। इस गाड़ी के शुरुआती कीमत 10 लाख 11 हजार रुपये एक्स शोरूम है। हुंडई i20 1.0 लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 120 पीएस पर 172 एनएम की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    यह भी पढ़ें

    Audi Q3 Sportback भारतीय बाजार में जल्द देगी दस्तक, स्पोर्ट लुक के साथ फीचर्स भी दमदार

    10 फरवरी को लॉन्च होगी Okaya की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कंपनी ने शेयर किया टीजर