Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi Q3 Sportback भारतीय बाजार में जल्द देगी दस्तक, स्पोर्ट लुक के साथ फीचर्स भी दमदार

    नई पीढ़ी की ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक दोनों समान आधार पर ही बेस्ड है। फीचर्स के तौर पर इसमें 8.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।Q3 स्पोर्टबैक की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक की हो सकती है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 04 Feb 2023 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    Audi Q3 Sportback will soon come in the Indian market

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑडी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग Q3 Sportback का टीजर जारी किया है। इस टीजर इमेज से Q3 Sportback की स्लोपिंग रूफलाइन, रेकड विंडस्क्रीन और एलईडी टेल लाइट्स का पता चलता है, हालाकिं पोस्ट में स्पष्ट रूप से इसका उल्लेख नहीं किया गया है। आपको बता दे Audi Q3 Sportback पिछले साल भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हुई Q3 SUV का कूपे वेरिएंट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi Q3 Sportback

    नई पीढ़ी की ऑडी क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक दोनों समान आधार पर ही बेस्ड है। इसका डिजाइन काफी शानदार है जो मॉडल को एक नया रूप देता है। मॉडल को Q3 SUV की तुलना में अधिक स्पोर्टी बनाया गया है। मॉडल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, ब्लैक-आउट क्रोम एक्सेंट और स्पोर्टी एलॉय व्हील्स के साथ इसे खास लुक मिलता है।

    इंजन

    Q3 स्पोर्टबैक 188 बीएचपी के साथ 2.0-लीटर टीएफएसआई मोटर के साथ आ सकती है ।  नई Q3 स्पोर्टबैक  2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड TFSI मोटर के साथ आएगी । ये वहीं इंजन है जो Q3 को भी पावर देती है और 188 बीएचपी और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जबकि 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ इसे जोड़ा गया है। ऑडी इंडिया Q3 स्पोर्टबैक में स्पोर्टियर के लिए अधिक पावर  बनाने वाली TFSI वेरिएंट भी भारत में लेकर आ सकती है। यह वेरिएंट 241 बीएचपी और 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

    फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर  इसमें 8.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, एमएमआई नेविगेशन, एक ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस के साथ आती है। इसमें अन्य विशेषताओं में एलईडी हेडलैंप, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, विद्युत-समायोज्य सीटें, 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम  , Q3 स्पोर्टबैक में डिजिटल कॉकपिट, 8.9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल  और भी बहुत कुछ मिलता है।

    कीमत

    Q3 स्पोर्टबैक की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक की हो सकती है। उम्मीद है कि ये मॉडल कम से कम दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बाजार में आने के बाद Q3 स्पोर्टबैक सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज GLA, BMW X1 और Volvo XC40 को टक्कर देगी। वहीं कूपे एसयूवी इस महीने के अंत में बिक्री के लिए आ सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    car Safety Features : 6 एयरबैग्स के साथ आती है ये शानदार सेफ्टी फीचर्स वाली कारें, लुक से लेकर इंजन में दमदार

    लॉन्च से पहले लोगों में दिखी Maruti Fronx को लेकर दीवानगी, बुकिंग हुई 5,500 यूनिट्स के पार