नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। वहीं मारुति, टोयोटा और टाटा की गाड़ियों का दबदबा ही कुछ अलग है। अगर आप भी अपने लिए एक नई एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए टाटा ,मारुति , टोयोटा की गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। जो एसयूवी में सबसे अधिक सेल होती है।
Tata Punch
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये तक है। ये चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में आती है। यह एक फाइव सीटर कार है। पंच 366 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। यह एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86PS और 113Nm बनाता है) द्वारा संचालित है जो पांच-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक पांच-स्पीड AMT से जुड़ा है। फीचर्स के तौर पर इसमें सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।
Tata Altroz
इसकी कीमत 7.29 से 11.78 लाख रुपये के बीच है। अल्ट्रोज़ 18 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें XE, XE+, XM+,XM+ DCA, XT, XT Dark, XT DCA, XT iTurbo, XT iTurbo Dark, XZ, XZ DCA, XZ iTurbo, XZ(O) iTurbo, XZ+, XZ+ शामिल हैं। डार्क, XZ+ DCA, XZ+ iTurbo, XZ+ iTurbo Dark। Tata Altroz के इंजन विकल्पों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सात-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मूड लाइटिंग, कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, स्टीयरिंग- सहित सुविधाओं से लैस है। माउंटेड कंट्रोल्स, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट।
Maruti Brezza
भारतीय बाजार में मारुति ने इस कार को लेटेस्ट अपडेट के साथ इसे लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है। यह कुल चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+। मिड-स्पेक वीएक्सआई और जेडएक्सआई को सीएनजी के साथ आती है। इसमें पांच लोगों के बैठने की क्षमता है। एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस है।यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS/137Nm) के साथ आती है। जिसे पांच-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा है।
Toyota Fortuner
इस कार की कीमत 37.82- 58.18 लाख रुपये के बीच है। ये पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें 4x2 एमटी, 4x2 एटी, 4x4 एमटी, 4x4 एटी और लीजेंडर 4x2 एटी शामिल हैं।डायमेंशन-वार, टोयोटा फॉर्च्यूनर की लंबाई 4,795mm, चौड़ाई 1,855mm और ऊंचाई 1,835mm है, जबकि व्हीलबेस 2,745mm है। ये दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन शामिल है। पूर्व 164bhp और 245Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें फीचर्स के तौर पर आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती है।
ये भी पढ़ें-
Audi 2026 तक बाजार में उतारेगी 20 नई कारें, ईवी पर होगा अधिक फोकस
कम कीमत में खरीदें Hyundai से लेकर Maruti की ये सस्ती कारें, यहां पढ़ें लिस्ट