Move to Jagran APP

Audi 2026 तक बाजार में उतारेगी 20 नई कारें, ईवी पर होगा अधिक फोकस

ऑडी अपने सबसे बड़ा प्रोडक्शन लॉन्च की तैयारी कर रही है जिसमें अगले ढाई वर्षों में 20 से अधिक कारों को पेश किया जाएगा। यह ऑडी की लाइन-अप में एक महत्वपूर्ण बदलाव है। कंपनी इसके जरिए बाजार में पैठ बनाएगी। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sun, 29 Jan 2023 12:50 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2023 04:03 PM (IST)
Audi to introduce 20 new cars by 2026, more focus on EV

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑडी अपने अब तक के सबसे बड़े प्रोडक्शन लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस जर्मन लक्जरी कार ब्रांड ने 2026 तक 20 नई कारों को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसमें मौजूदा  इंजन से संचालित मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की कुछ और यूनिट्स भी शामिल होंगी। ऑडी के डिजाइन प्रमुख मार्क लिचटे ने ब्रिटिश ऑटोमोटिव प्रकाशन समूह ऑटो एक्सप्रेस के साथ बातचीत में इस योजना का खुलासा किया।

loksabha election banner

कंपनी का बयान

लिचटे ने कहा कि वाहन निर्माता कंपनी और आईसीई मॉडल के और वेरिएंट्स पर काम कर रही है। यह ऑडी के इतिहास में सबसे बड़ा प्रोडक्शन होगा, जिसमें अगले ढाई वर्षों में 20 से अधिक कारों को पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी ईवीएस पर भी काम कर रही है। हलिचटे ने कहा कि अगले ढाई वर्षों में ऑडी के इतिहास में 20 से अधिक कारों के साथ सबसे बड़ा लाइन-अप बाजार में आ जाएगा।

A6 E-Tron

वाहन निर्माता कंपनी तेजी से दुनियाभर में हरित और स्वच्छ पावरट्रेन प्रौद्योगिकी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। ऑडी का प्रोडक्शन और इसकी यूनिक तकनीक इसे अलग बनाता है। ऑटोमेकर नई पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कारों जैसे A6 E-Tron पर ध्यान दे रही है, जिसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। 

आईसीई-संचालित वाहन

ऑडी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 2033 तक आईसीई-संचालित वाहनों को  सिस्टमैटिक तरीके से तैयार करेगी। 2026 से कंपनी केवल इलेक्ट्रिक कारों को पेश करेगी। कंपनी 2029 तक अपने सभी कारखानों में सभी शून्य-उत्सर्जन वाले वाहनों का निर्माण करने के लिए भी तैयार हो रही है।

ये भी पढ़ें-

अपनी कार को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बचा सकेंगे हजारों रुपये

क्या होता है कार का फ्रेम और उसका महत्व, समझें आसान भाषा में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.