Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत में खरीदें Hyundai से लेकर Maruti की ये सस्ती कारें, यहां देखें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 03:38 PM (IST)

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एक 5 सीटर हैचबैक है। इसके अलावा कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी हैं।इसमें आपको फीचर से लेकर इंजन तक सब दमदार मिलेगा। सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग ईबीडी के साथ एबीएस इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Buy these cars from Hyundai to Maruti at a low price

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सस्ती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें आपको फीचर से लेकर इंजन तक सब दमदार मिलेगा। चलिए एक -एक करके इन गाड़ियों के बारें में खास बातों को जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Grand i10 Nios facelift

    भारतीय बाजार में हाल के दिनों में कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एक 5 सीटर हैचबैक है, जिसकी कीमत 5.68 लाख रुपये से लेकर 8.55 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। यह कुल 12 वेरिएंट्स के साथ आती है। इसमें 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो BS6 हैं. इसके अलावा कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी हैं। इसकी कीमत 5.58 लाख रुपये है।

    Maruti Swift

    भारतीय बाजार में स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी इसे चार ट्रिम्स में पेश करती है - LXi, VXi, ZXi और ZXi+। VXi और ZXi ट्रिम्स को CNG विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है। इमसें आपको कलर ऑप्शन - पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेंज मिलता है। इसमें इंजन 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) या तो फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या फाइव-स्पीड AMT के साथ मिलता है।  सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें  डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (केवल एएमटी), हिल-होल्ड कंट्रोल (केवल एएमटी) और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।

    Maruti Suzuki Wagon R

    मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालो  से राज करते आ रही है। उसमें भी इसकी वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। इसमें (67PS/89Nm) 1-लीटर और एक (90PS/113Nm) 1.2-लीटर DualJet पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसे 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। कंपनी इस कार को  चार ट्रिम्स में पेश करती है-LXi, VXi, ZXi, और ZXi+। CNG किट LXi और VXi में आती है।  इसके साथ ही इसमें कई कलर ऑप्शन - सुपीरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर, मैग्मा ग्रे, गैलेंट रेड, जायफल ब्राउन और पूलसाइड मिलते हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री, रियर डिफॉगर, 14 इंच के अलॉय व्हील और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है।

    ये भी पढ़ें-

    कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वरना हो जाएंगे ठगी के शिकार

    Audi 2026 तक 20 नई कारें पेश करेगी, ईवी पर होगा अधिक ध्यान